Baby John Box Office Collection: वरुण धवन की बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर धराशाई होती नजर आ रही है. इस फिल्म की कलेक्शन देखकर प्रोड्यूसर एटली के भारी नुकसान साफ दिख रहा है.
Baby John Box Office Collection: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है. क्रिसमस के दिन रिलीज होने और बॉक्स ऑफिस पर लंबा वीकएंड मिलने के बावजूद फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया. थेरी के इस रीमेक को रिलीज होने पर मिक्स रिव्यू मिले. अब Sacnilk.com की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बेबी जॉन ने आखिरकार 2025 के पहले दिन ₹35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेबी जॉन ने रिलीज के आठवें दिन शुरुआती अंदाजे के मुताबिक ₹2.87 करोड़ कमाए. एक्शन थ्रिलर फिल्म को अपने पहले दिन के बाद से अभी तक एक दिन में डबल डिजिट में कलेक्शन नहीं मिली है. अब एक हफ्ते बाद इसकी उम्मीद कम ही लगती है.
अपने पहले दिन बेबी जॉन ने ₹11.25 करोड़ का कलेक्शन किया. यह अब तक फिल्म के लिए एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन था. दूसरे दिन से इसमें तेज गिरावट देखी गई और वीकएंड के दौरान भी इसमें ज्यादा सुधार नहीं दिखा. कुल कलेक्शन ₹ 35.52 करोड़ है. इसकी तुलना में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बेबी जॉन से बेहतर परफॉर्म कर रही है. पुष्पा 2 ने उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹ 12.63 करोड़ का कलेक्शन किया.
बेबी जॉन का रिव्यू
एनडीटीवी ने बेबी जॉन को डेढ़ स्टार के साथ निपटा दिया क्योंकि फिल्म की कहानी तो अच्छी थी लेकिन फिर ओवर एक्टिंग का शिकार हो गई. वरुण धवन किसी भी सीन में अपने चेहरे पर सही एक्सप्रेशन और गंभीरता ला ही नहीं पाते. ऐसा लगता है कि जबरदस्ती उन्हें इस तरह के एक्शन अवतार में पेश किया जा रहा है. अगर परफॉर्मेंस के लेवल पर बात की जाए तो फिल्म में केवल कीर्ति सुरेश ही इंप्रेस कर पाती हैं बाकि किसी को देखकर आपको वो खुशी नहीं मिलती.
NDTV India – Latest
More Stories
सरकार MSME के लिए जल्द आएगी नई लोन गारंटी योजना, 100 करोड़ तक का मिलेगा कर्ज
थैंक्यू, आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM मोदी
सिद्धार्थ शुक्ला का हो गया है दूसरा जन्म! एक्टर के हूबहू हमशक्ल को देख फैंस के उड़े तोते, बोले- कोई शहनाज को दिखाओ