इस वीडियो में एक गांव का लड़का डांस फ्लोर पर नाचते हुए डांस रील बना रहा है. लड़के का डांस इतना खतरनाक है कि लोग वीडियो पर कमेंट किए बिना खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं.
Village Boy Dance Video: तमन्ना भाटिया के पॉपुलर गाने आज की रात का खुमार अबतक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जबसे ये गाना आया है, लोग इस गाने पर डांस रील बनाना बंद ही नहीं कर रहे हैं. फिर चाहे बच्चे, बुजुर्ग, महिला या पुरुष कोई भी सभी इस गाने पर अपना डांस टैलेंट दिखाने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर हर रोज़ इस गाने पर नई-नई डांस रील्स वायरल होती रहती हैं. अब इस लिस्ट में एक नया डांस वीडियो शामिल हो गया है और सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो में एक गांव का लड़का डांस फ्लोर पर नाचते हुए डांस रील बना रहा है. लड़के का डांस इतना खतरनाक है कि लोग वीडियो पर कमेंट किए बिना खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़क पैंट शर्ट पहने डीजे फ्लोर पर स्त्री-2 सुपरहिट सॉन्ग आज की रात पर बिलकुल तमन्ना भाटिया जैसे डांस स्टेप्स करने की कोशिश कर रहा है. सिर्फ स्टेप्स ही लड़के के चेहरे के एक्सप्रेशन भी देखने लायक हैं. आसपास मौजूद लोग लड़के का डांस इंजॉय करते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kurdiya_aarya नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 2 करोड़ 86 लाख बार देखाा जा चुका है और करीब 7 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
देखें Video:
यूजर्स वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अच्छा डांस किया है, लेकिन वो गांव का लड़का है इसीलिए लोग इसका मज़ाक बना रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- बड़े शहर के कोरियोग्राफर लड़के ये डांस करे तो कोई बात नहीं. पर ये भाई मीडियम क्लास का है तो सब मजाक बना रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- गरीबों की तमन्ना भाटिया. चौथे यूजर ने लिखा- ऐसा डांस करना लड़कों के लिए इंपॉसिबल है, फिर भी भाई ने एकदम से वक्त बदल दिया जज्बात बदल दिए. वैसे आपके ये डांस वीडियो कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
रंगा-बिल्ला का ‘ब्लैक वारंट’ : कैसे हुई दिल्ली के गीता और संजय चोपड़ा के बलात्कारी हत्यारों को फांसी?
असम की कोयला खदान में पानी का लेवल 100 फुट बढ़ा, अभी भी फंसे हैं 9 मजदूर
प्रशांत किशोर ICU में भर्ती, आईवी के जरिए दी जा रहीं न्यूट्रिशन और दवाइयां