बिग बॉस के घर के अंदर काम में मशगूल चुम दरांग के साथ करणवीर मेहरा ने ऐसा कुछ किया, जिसे देखकर कुछ फैन्स ने जमकर नाराजगी जाहिर की है.
बिग बॉस सीजन 18 का फाइनल डे जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, एंटरटेनमेंट भी उतनी ही रफ्तार से पीक पर जा रहा है. इस बीच हर कंटेस्टेंट की ये कोशिश है कि वो कुछ ऐसा करे जो दूसरों से अलग भी नजर आए. ये कोशिश कभी-कभी दर्शकों को पसंद आती है तो कभी नागंवार भी गुजरती है. शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा की एक ऐसी ही हरकत से उनके फैन्स की राय डिवाइड हो गई है. बिग बॉस के घर के अंदर काम में मशगूल चुम दरांग के साथ करणवीर मेहरा ने ऐसा कुछ किया, जिसे देखकर कुछ फैन्स ने जमकर नाराजगी जाहिर की है. जबकि कुछ फैन्स ऐसे भी हैं, जो इसे दोनों के बीच नॉर्मल केमिस्ट्री बता रहे हैं.
करणवीर मेहरा की हरकत
ट्विटर पर लेडी खबरी नाम के हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में चुम दरांग दिखाई दे रही हैं और उनके पीछे करणवीर मेहरा खड़े दिख रहे हैं. चुम दरांग अपने कपड़ों को प्रेस करने में व्यस्त हैं. इसी बीच करणवीर मेहरा कहते हैं कि क्या हो अगर दूसरे हाथ पर भी ऐसा ही निशान दिखाई दे. फिर करणवीर मेहरा उनकी दूसरी बांह पर काटते हैं. तब तक चुम दरांग एकदम फ्रीज नजर आती हैं. जैसे ही करणवीर मेहरा पीछे हटते हैं वो अपने हाथ की तरफ देखती हैं और फिर चिल्ला पड़ती हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि कुछ दिन पहले चाहत को दोष दिया जा रहा था. जबकि वो करणवीर मेहरा हैं, जो चुम को काटते रहते हैं.
So #ChahatPandey was blamed by #ChumDarang that Chahat bite her, but its actually the weird and icky acts of #KaranveerMehra as he keeps biting Chum Darang again & again. There are more videos of things he did in #BiggBoss18 which can’t be posted. pic.twitter.com/GmqaqW84Qd
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 7, 2025
फैन्स के बीच शुरू हुई बहस
इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स के बीच भी बहस छिड़ गई है. कुछ फैन्स ऐसे हैं जो करणवीर मेहरा की इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ये डिसगस्टिंग है. करणवीर मेहरा इस तरह कैसे पेश आ सकते हैं. जबकि एक फैन ने लिखा कि जो हो रहा है उसमें दोनों का कंसेंट साफ दिख रहा है. एक फैन ने लिखा कि शर्म कर अपनी उम्र देख तो एक और फैन ने लिखा दि दोनों एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं तो क्या परेशानी है.
NDTV India – Latest
More Stories
नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक, पार्क में घूमने जा रही महिला पर झुंड ने किया हमला
कौन हैं चंद्रा आर्या? जिन्होंने ट्रूडो की विदाई के बाद कनाडा के PM पद के लिए ठोकी दावेदारी
महाकुंभ मेले में संरचनाओं के निर्माण के लिए SAIL ने सप्लाई किया 45,000 टन स्टील