Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक परिवार के पांच सदस्यो की बर्बर हत्या कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक परिवार के पांच सदस्यो की बर्बर हत्या कर दी गई है. मृतकों में मोईन, उसकी पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं. मोईन, जो एक राज मिस्त्री का काम करता था, मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित सुहैल गार्डर कॉलोनी में एक छोटे घर में किराए पर रहता था. इस घर से पांच शव बरामद हुए हैं. इस हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए AGD, DIG और SSP सहित सभी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने मीडिया को बताया कि दो दिन से ये परिवार किसी के संपर्क में नहीं था. पड़ोसियों ने बुधवार से किसी को बाहर नहीं देखा था. मोईन के भाई और रिश्तेदार उसे फोन कर रहे थे, जिस पर संपर्क नहीं हो पा रहा था. गुरुवार रात लगभग 9 बजे मोईन के रिश्तेदार और भाई उसके घर पहुंचे तो बाहर ताला लगा देखा. इन लोगो को कुछ शक हुआ तो इन्होंने छत पर चढ़ कर अंदर झांक कर देखा, जहां सारा सामान बिखरा पड़ा था और किसी अनहोनी की तरफ इशारा कर रहा था. इन लोगो ने पड़ोसियों की मदद से घर का ताला तोड़ा तो अंदर पूरे परिवार के शव मिले.
NDTV India – Latest
More Stories
नीना गुप्ता ने नातिन मातारा को सुनाया दम मारो दम गाना, मां मसाबा गुप्ता ने कुछ यूं दिया रिएक्शन
World Hypertension Day 2025: लाइफस्टाइल की ये 6 आदतें हाई ब्लड प्रेशर को करेंगी मैनेज, डॉक्टर के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
मुझे रात ढाई बजे जनरल मुनीर ने फोन किया और… पाक PM ने आखिर माना निशाने पर लगीं भारत की मिसाइलें