अरावली फोरम के प्रमुख रजत सेठी का कहना कि हिंडनबर्ग जैसी साजिश पर विपक्ष को जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए. विपक्ष को विदेशी संस्थाओं की रिपोर्ट से अधिक अपने देश में SEBI और सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्थाओं पर अधिक भरोसा करना चाहिए.
अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) के बंद होने के ऐलान के बाद गुरुवार को जहां शेयर मार्केट में अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. वहीं, एक्सपर्ट्स भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अरावली फोरम के प्रमुख रजत सेठी ने आशंका जताई कि हिंडनबर्ग जैसे दूसरे रिसर्च संस्थान भविष्य में आते रहेंगे. क्योंकि फ्री वर्ल्ड में उनको रिपोर्ट पब्लिश करने से रोक पाना संभव नहीं है. वो हम पर लगातार आरोप लगाएंगे. इसलिए विपक्ष को पहले से ज्यादा जिम्मेदारी से पेश आने की जरूरत है.
सेठी कहते हैं, “SEBI की यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वो छोटे निवेशकों को जागरूक करे. निवेशकों को यह बताना होगा कि इस तरह की किसी रिपोर्ट पर जब तक हम कोई राय न दे दें. वो मार्कट को लेकर कोई धारणा न बनाएं. इसके साथ ही भारत की संस्थाओं को मजबूती से पेश आना होगा.”
हिंडनबर्ग का शटडाउन!
‘विपक्ष को जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए, उन्हें भारत की संस्थाओं और सुप्रीम कोर्ट पर ज्यादा भरोसा होना चाहिए’, अरावली फोरम के अध्यक्ष रजत सेठी#HindenburgResearch | #NDTVMuqabla | @maryashakil pic.twitter.com/0vwfEf6GPN
— NDTV India (@ndtvindia) January 16, 2025
अरावली फोरम के प्रमुख रजत सेठी का कहना था कि इससे भी ज्यादा जरूरी यह है कि इस तरह की रिपोर्ट पर विपक्ष को जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए. विपक्ष को विदेशी संस्थाओं की रिपोर्ट से अधिक अपने देश में SEBI और सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्थाओं पर अधिक भरोसा करना चाहिए.
NDTV India – Latest
More Stories
‘आधी आबादी’ कितनी भारी? दिल्ली चुनाव में क्यों लुभाने में लगी पार्टियां? जानिए किसके ‘पिटारे’ से क्या निकला
खून से लथपथ सैफ को अस्पताल लेकर कौन गया था? आधी रात को आए ऑटो ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी
इन 5 लोगों को जरूर करना चाहिए पपीते का सेवन, फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने