हाल ही में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से जानलेवा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि दो दिन पहले आधी रात के वक्त हमलावर सैफ अली के घर में घुस आया था.
हाल ही में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से जानलेवा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि दो दिन पहले आधी रात के वक्त हमलावर सैफ अली के घर में घुस आया था और उनके छोटे बेटे के रूम में जाकर नैनी को धमका रहा था. तभी सैफ अली खान वहां पहुंचे और अपने बेटे को बचाने की कोशिश की. इसी दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से कई वार किए. बुरी तरह घायल सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी सर्जरी हुई. कहा जा रहा है कि जिस युवक ने चाकू से सैफ पर हमला किया, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी आरोपी को सैफ के फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर भागते हुए सीसीटीवी में देखा गया था.
गिरफ्तार आरोपी का वीडियो आया सामने
विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर आरोपी को ले जाते वक्त का वीडियो शेयर किया है. हालांकि ये दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है कि गिरफ्तार आरोपी ही सैफ पर हमला करने में शामिल था. कहा जा रहा है कि आरोपी घर में लूटपाट के इरादे से आया था. उसने सैफ के बेटे की नैनी से एक करोड़ की फिरौती भी मांगी थी. सैफ के घर के बाहर लगे सीसीटीवी वीडियो में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी करीब 1.37 पर सीढ़ियों से घर में गया और उसके बाद करीब ढाई बजे वहां से फरार हुआ. कहा जा रहा है कि युवक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी और जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
घायल सैफ की हुई हैं दो सर्जरी
वहीं सैफ की हालत की बात करें तो वो खतरे से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि हमले में सैफ को कई जगह चाकू लगे थे. इसमें कंधा, गर्दन और रीढ़ की हड्डी शामिल हैं. इस हमले के बाद सैफ बुरी तरह घायल हुए और अस्पताल में उनकी सर्जरी करनी पडीं. हालांकि अब सैफ खतरे से बाहर है और उनके परिवार समेत पूरा बॉलीवुड और फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
80 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं, दिल्ली में कहीं उखड़े पेड़ तो कहीं घर गिरा
करीना कपूर का पहला इंटरव्यू, लोग बोले- 25 साल में सबकुछ बदला नहीं बदली तो केवल ये एक चीज
रणबीर कपूर से कम नहीं है, आलिया भट्ट का खानदान, आजादी से पहले से बॉलीवुड में काम कर रहा है भट्ट खानदान, एक्ट्रेस के दादा थे मशहूर फिल्म मेकर