January 18, 2025
मूंगफली और सिगरेट बेची तो कभी चिपकाए फिल्मों के पोस्टर, आज 200 करोड़ का मालिक है यह सुपरस्टार, मां के साथ दिख रहे इस बच्चे को पहचाना क्या?

मूंगफली और सिगरेट बेची तो कभी चिपकाए फिल्मों के पोस्टर, आज 200 करोड़ का मालिक है यह सुपरस्टार, मां के साथ दिख रहे इस बच्चे को पहचाना क्या?​

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जैकी श्रॉफ ने पढ़ाई छोड़ दी थी. जैकी श्रॉफ एक्टर बनने से पहले मुंबई की एक चॉल में रहते थे.

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जैकी श्रॉफ ने पढ़ाई छोड़ दी थी. जैकी श्रॉफ एक्टर बनने से पहले मुंबई की एक चॉल में रहते थे.

मां के साथ दिख रहा यह बच्चा बॉलीवुड का सुपरस्टार है. इसका स्टारडम सलमान और शाहरुख से कम नहीं है. इसने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. अगर आप नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं. इनका बेटा भी बॉलीवुड पर राज करता है.इन्होंने अपने समय की लगभग सभी बड़ी हीरोइनों के साथ बतौर हीरो काम किया है. अगर अब भी आप नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको बता दें ये बच्चा कोई और नहीं, बल्कि जग्गू दादा हैं. जी हां, बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ इस तस्वीर में अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. जैकी श्रॉफ का पूरा नाम जय किशन श्रॉफ हैं.

A post shared by T-Series (@tseries.official)

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है. वह लगभग 9 भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. सुभाष घई ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म ‘हीरो’ में कास्ट किया और उन्हें जैकी नाम दिया. इसमें उनकी हीरोईन मीनाक्षी शेषाद्रि थीं. यह फिल्‍म बड़ी हिट साबित हुई और रातों रात स्टार बन गए. उन्‍होंने फिल्मों में लगभग हर तरह के रोल किए. कम ही लोगों को पता होगा कि फिल्‍मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राईवर हुआ करते थे.

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जैकी श्रॉफ ने पढ़ाई छोड़ दी थी. जैकी श्रॉफ एक्टर बनने से पहले मुंबई की एक चॉल में रहते थे. सुभाष घई की ‘हीरो’ से डेब्यू करने और स्टार बन जाने के बाद भी वह कई साल तक उसी चॉल में रहे. जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने के लिए उनके टॉयलेट के बाहर भी लाइन लगाए खड़े रहते थे.

जवाब में जैकी श्रॉफ ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा, ‘हां, वो चॉल में आते थे और मुझे स्क्रिप्ट सुनाते थे. वो मेरे घर में उल्टे रखे ड्रम्स पर बैठ जाते थे, जिन्हें मैं कुर्सी की तरह इस्तेमाल करता था. अगर मुझे टॉयलेट या नहाने जाना होता तो वो लोग वहीं बैठकर मेरा इंतजार करते थे और फिल्में साइन कराते थे. मेरी पहली फिल्म हीरो के रिलीज होने के 4-5 साल बाद भी मैं उस चॉल में रहा. मुझे वहां अच्छा लगता था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.