24 जुलाई 2024 पंजाब की मॉडल और एक्ट्रेस इशप्रीत कौर मक्कड़ बीकानेर के खतूरिया कॉलोनी स्थित घर से अपनी दोस्त पूनम के घर जाने के लिए निकली थीं। आमतौर पर वो चंद घंटों में लौट आती थीं, लेकिन उस रोज घंटों हुए, लेकिन वो लौटी ही नहीं। देर रात उन्होंने पेरेंट्स को कॉल कर कहा कि आज रात वो दोस्त के घर ही रुकेंगी। अगली सुबह भी जब वो नहीं लौटीं तो फिक्रमंद घरवालों ने उन्हें कॉल करने शुरू कर दिए। पहले तो उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ और बाद में नंबर बंद आने लगा। अगले दिन भी वो घर नहीं लौटीं। उनका नंबर लगातार बंद आता रहा। पेरेंट्स चिंता में थे कि तभी 26 जुलाई की दोपहर उनके पास पुलिस का कॉल आया। कॉल पर कहा गया कि आपकी बेटी बीकाजी सर्किल के पास स्थित एक कमरे में मृत मिली है। घबराहट में परिजन बीकाजी सर्किल के पते पर पहुंचे, उनकी बेटी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी और सांसें थम चुकी थीं। वो कमरा किसी और का नहीं बल्कि इशप्रीत के बॉयफ्रेंड जयराज तंवर का था, जिनके साथ वो पिछले 8 सालों से रिलेशनशिप में थीं। पुलिस ने इशप्रीत के परिजनों को बताया कि सूचित करने वाले व्यक्ति ने बताया था कि कमरे में इशप्रीत के साथ जयराज की भी लाश है। हालांकि जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि जयराज मरा नहीं था, वो सिर्फ बेहोश था, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पिता ने जयराज के खिलाफ बेटी इशप्रीत की हत्या का केस दर्ज करवाया। इशप्रीत कौर मक्कड़ की लाश मिलते ही शहर में सनसनी मच गई। मौका-ए-वारदात का सीन इतना पेचीदा था कि पुलिस भी शुरुआत में समझ नहीं सकी कि ये हत्या है या मॉडल ने सुसाइड की है। आज अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर्स में जानिए मॉडल इशप्रीत कौर मक्कड़ केस की सिलसिलेवार कहानी- बीकानेर, राजस्थान के मुक्ताप्रसाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ धीरेंद्र शेखावत ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उन्हें 26 जुलाई को एक शख्स का कॉल आया, जिसने बताया कि उसे बीकाजी सर्किल के पास स्थित एक कमरे में उनके करीबी की लाश मिली है। जब पुलिस कमरे में पहुंची, तो इशप्रीत कौर मक्कड़ फंदे पर लटकी हुई थीं, जबकि जयराज जमीन पर था। शुरुआत में पुलिस को लगा कि दोनों मर चुके हैं, हालांकि जब लड़के जयराज को उठाया गया, तो उसने आंखें खोल दीं। उसके होश में आते ही पुलिस ने उसे प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और बाद में उसे रिमांड पर लिया गया। वहीं दूसरी तरफ इशप्रीत कौर मक्कड़ के पिता ने बॉयफ्रेंड जयराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। शिकायत के अनुसार, जयराज ने उनकी बेटी को पैसों और प्रॉपर्टी की लालच में फंसाया था। वो लगातार उन पर शादी करने का दबाव भी बना रहा था। मृतका इशप्रीत और जयराज बीते 8 सालों से रिलेशनशिप में थे। दोनों के रिश्ते की खबर घरवालों को भी थी। दोनों कई मौकों पर वेकेशन पर भी जाते थे। इशप्रीत के पिता के बयान के अनुसार जब भी वो इशप्रीत को उसके साथ भेजने से इनकार करते थे, तो वो पिस्तौल दिखाकर उन्हें धमकाता था और उसे अपने साथ ले जाता था। वो इशप्रीत से जबरदस्ती साइन करवाकर उनके अकाउंट से पैसे भी निकाला करता था। करीबी दोस्तों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। झगड़े की वजह ज्यादातर शक होता था। जयराज को शक था कि इशप्रीत के दूसरे लड़कों से भी संबंध हैं। हालांकि इशप्रीत, जयराज को छोड़ना नहीं चाहती थीं। मौत से चंद दिन पहले 2 घर किए थे बॉयफ्रेंड के नाम जांच में ये भी सामने आया कि मौत से महज 4 दिन पहले इशप्रीत ने बीकानेर के पवनपुरी और खतूरिया कॉलोनी में स्थित दो घरों को बॉयफ्रेंड जयराज के नाम कर दिया था। दोनों ही घर करोड़ों के थे। पिता ने आरोप लगाया कि जयराज ने जोर-जबरदस्ती कर घर अपने नाम करवाए थे, जिन्हें इशप्रीत ने कुछ महीनों पहले ही खरीदा था। मौत से 1 महीने पहले मॉडल ने 50 लाख कीमत की फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी थी। उनके पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने अपने गहने बेचकर रुपए इकट्ठा किए और बची हुई रकम के लिए 33 लाख रुपए का लोन लिया। इशप्रीत के पिता की मानें तो ये गाड़ी उन्होंने बॉयफ्रेंड के कहने पर ली थी। वो इसी तरह से अपने शौक पूरे करने के लिए इशप्रीत का इस्तेमाल करता था। पोस्ट शेयर कर 50 लाख की गाड़ी को अपना बताता था जयराज तंवर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बड़ी-बड़ी गाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करता था। उसने अपने अकाउंट से इशप्रीत की फॉर्च्यूनर के भी कई वीडियोज पोस्ट किए थे, जिन्हें वो अपनी बताता था। उसने एक पोस्ट में लिखा था, मेरी नई फॉर्च्यूनर। इस मामले को करीब से समझने के लिए हमने बीकानेर, राजस्थान के मुक्ताप्रसाद पुलिस स्टेशन के सीआई धीरेंद्र शेखावत से बात की। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को घटना की जानकारी मिलने पर हम उस कमरे में पहुंचे। सबको लगा कि लड़का भी मर चुका है, लेकिन उसके पास जाने पर उसने आंखें खोल दीं। उसके पास एक लोडेड पिस्तौल और कई महंगे फोन भी मिले। इशप्रीत का फोन भी वहीं था, जिसमें पेरेंट्स के नंबर से कई मिस्ड कॉल थे। हमने उनके पेरेंट्स को घटना की जानकारी दी थी। बेहोश मिले जयराज के घरवालों को लगा कि उसे अस्पताल ले जाने से वो रिमांड से बच जाएगा, लेकिन हमने उसे अस्पताल से ही हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया कि लड़का इशप्रीत कौर मक्कड़ के साथ रिलेशनशिप में था। वो जानता था कि इशप्रीत के नाम पर 2-2 करोड़ के 2 घर हैं। यही वजह थी कि वो लड़की से नजदीकियां बढ़ाता रहा। वो इशप्रीत को नशे करवाता था, जिससे इशप्रीत पूरी तरह उसके कहने पर चलने लगी थीं। दोनों आए दिन जयराज के बीकाजी सर्किल स्थित घर में नशा करने जाते थे। प्लान के तहत पहले विल बनवाई, 2 घर अपने नाम करवाए पुलिस ने बताया कि जयराज ने कई दिनों पहले ही इशप्रीत की हत्या का प्लान बना लिया था। मौत से 4 दिन पहले जयराज ने इशप्रीत से जबरदस्ती विल बनवाई थी। विल के अनुसार, इशप्रीत ने अपने करोड़ों के 2 घर जयराज के नाम कर दिए थे। पूछताछ में सामने आया कि जयराज ने पहले इशप्रीत को नशे करवाए और नशे की हालत में उन्हें कोर्ट ले जाकर विल में साइन करवाया। जाहिर है ऐसा उसने हत्या के प्लान के तहत किया, वर्ना महज 26 साल की कोई लड़की अपनी विल में प्रॉपर्टी ऐसे लड़के के नाम क्यों करेगी, जिससे उसने शादी नहीं की है। पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि मौत से एक महीने पहले ही इशप्रीत ने 18-20 लाख रुपए के गहने गिरवी रखकर लोन लिया था। वहीं पिता की मानें तो ये लोन इशप्रीत ने बॉयफ्रेंड जयराज को फॉर्च्यूनर दिलाने के लिए लिया था। इसके अलावा इशप्रीत ने टाटा सफारी भी उसके लिए खरीदी थी। फंदे पर लटकाया, फिर तड़पते हुए देखता रहा पुलिस जांच में सामने आया कि 24 जुलाई को जयराज ने प्लान के तहत इशप्रीत कौर को मिलने बुलाया। दोनों ने कमरे में एमडी ड्रग्स ली। नशे में आने के बाद इशप्रीत ने जयराज के कहने पर अपने घर कॉल कर कहा कि वो दोस्त के घर में ही रुकेंगी। जयराज ने उन्हें दूसरे दिन जमकर नशे करवाए और फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। नशे की हालत में जयराज ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और बंदूक निकाल ली। उसने खुद अपने हाथों से पंखे पर फंदा बनाया और फिर गन पॉइंट में इशप्रीत को टेबल में खड़े होकर फंदा गले में डालने के लिए मजबूर किया। जैसे ही इशप्रीत ने टेबल पर खड़े होकर फंदा पहना, वैसे ही जयराज ने टेबल हटा दिया और वो तड़पने लगीं। जयराज पास बैठा उन्हें देखता रहा और धीरे-धीरे उन्होंने दम तोड़ दिया। कई घंटों तक जयराज उस कमरे में ही लाश के साथ बैठा रहा। 26 जुलाई को जयराज का एक रिश्तेदार घर आया, तो उसे घटना की जानकारी मिली। उसने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। इशप्रीत की मौत के बाद बचने के लिए परिवार के कहने पर वो बेहोशी का नाटक करने लगा। बता दें कि इस मामले की जांच अब भी जारी है। इशप्रीत कौर मक्कड़ के पिता ने बताया कि इशप्रीत घर की इकलौती बेटी थीं। बचपन से ही उन्हें ऐशो-आराम मिला था। घर में पैसों की कोई कमी नहीं थी, जिसके चलते वो बचपन से ही खर्चीली थीं। बीकानेर में जन्मीं इशप्रीत कौर को बचपन से ही डांस, मॉडलिंग और एक्टिंग में दिलचस्पी थी। जैन गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के साथ-साथ वो बिजनेस में पिता का हाथ भी बंटाती थीं। वहीं दूसरी तरफ एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए वो सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती थीं, जिससे उन्हें पहचान मिलने लगी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में उनके 8 लाख फॉलोअर्स थे। बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच वो म्यूजिक वीडियो झूठा प्यार तेरा, मेहंदी प्यार वाली, मेरा किस्सा में नजर आई थीं, जिनके व्यूज लाखों में हैं। म्यूजिक वीडियो के अलावा वो द रियल हीरो इंडियन आर्मी, पैसा प्यार और धोखा, विहा दि गली जैसी शॉर्ट फिल्मों का भी हिस्सा रही थीं। फिल्मी सितारों और मनोरंजन से जुड़ी शख्सियतों की ये अनसुनी दास्तान भी पढ़िए- पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम, जिनकी बिना कपड़ों के लाश मिली:नाजायज संबंधों और पेशे से नाराज था सौतेला भाई, नशीली दवा खिलाई फिर बेहोश कर गला घोंटा नायाब नदीम, जो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की एक उभरती कलाकार थीं, लेकिन उन्हें सिर्फ इस बात पर जान गंवानी पड़ी क्योंकि उनके आसपास के लोगों को लगा कि वो उनकी इज्जत पर खतरा हैं। पढ़ें पूरी खबर..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग
सैफ अली खान पर हमला करने वाला अरेस्ट:बार में काम करता है आरोपी; इससे पहले छत्तीसगढ़ में एक संदिग्ध पकड़ाया