बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू होने में साढ़े 7 घंटे से भी कम का समय बाकी है. वहीं फैंस जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर रात 9.30 बजे का इंतजार करते हुए टीवी के सामने बैठे हुए हैं.
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू होने में साढ़े 7 घंटे से भी कम का समय बाकी है. वहीं फैंस जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर रात 9.30 बजे का इंतजार करते हुए टीवी के सामने बैठे हुए हैं. फिनाले की रात में जहां टॉप 6 विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह में से जहां कोई एक विनर की ट्रॉफी ले जाएगा तो वहीं कई सारी परफॉर्मेंस शो में देखने को मिलेगी. लेकिन इन सबके बीच कौन वो मेहमान होगा, जो फिनाले की शोभा बढ़ाएगा. इसका खुलासा हो गया है. दरअसल, सलमान खान के जिगरी दोस्त यानी आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ फिल्म लवयापा को प्रमोट करने के लिए पहुंचते हुए नजर आएंगे.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ अपकमिंग फिल्म लवयापा को प्रमोट करने पहुंचेंगे. वहीं शो के फाइनलिस्ट से भी मिलेंगे. वहीं कहा जा रहा है कि वह इविक्शन टास्क भी करते हुए नजर आएंगे. हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं है. लेकिन इस खबर से सलमान खान और आमिर खान के फैंस बेहद खुश होंगे.
इसके अलावा खबरें हैं डोरी और राम भवन जैसे अपकमिंग शो की कास्ट भी रियलिटी शो के फिनाले में प्रमोशन करने पहुंचेंगे, जिसके चलते फिनाले और भी दिलचस्प होते हुए दिखने वाला है. गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद रियलिटी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 इसकी जगह लेगा. इसमें एल्विश यादव, अब्दू रोजिक, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और भारती सिंह नजर आएंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
‘लवयापा’ प्रमोशन: ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर पहुंचे आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर!
NDTV Exclusive Interview : आवारा, मवाली, महा-मवाली… जूना अखाड़े के महंत ने ‘IIT बाबा’ को क्या-क्या कह डाला
जानें कौन हैं इजरायल की वो तीन महिलाएं, जिन्हें हमास ने 471 दिन बाद किया रिहा