विवियन के पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया में काफी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी. खासतौर पर धार्मिक मान्यता को लेकर कई दावे किए जा रहे थे.
विनर की घोषणा के साथ टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का 18वां सीजन समाप्त हो चुका है. करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है वहीं विवियन डीसेना शो के रनर अप रहे. विवियन ट्रॉफी से चूक गए लेकिन बिग बॉस के इस धमाकेदार सीजन में दर्शकों ने उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. शो में कई कंटेस्टेंट थे लेकिन बिग बॉस फैंस के बीच सबसे ज्यादा कौतूहल विवियन डीसेना के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को जानने का रहा. दर्शक विवियन के हर एक मूव को फॉलो करते रहें और विविधता से परिपूर्ण उनके धार्मिक बैकग्राउंड ने सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
पर्सनल लाइफ ने खींचा ध्यान
अपनी दमदार एक्टिंग और कई सक्सेसफुल शोज के साथ-साथ विवियन डीसेना अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर के विविध धार्मिक बैकग्राउंड और अनोखे अंदाज की वजह से बिग बॉस के इस सीजन में उन्हें खूब चर्चा मिली. विवियन के पिता क्रिश्चियन है और मां हिंदू है वहीं एक्टर के दादा पुर्तगाली मूल के थे और उनकी दादी ब्रिटेन से थीं. परिवार में धार्मिक स्तर पर पहले से मौजूद विविधता के बाद विवियन ने एक और धर्म जोड़ दिया. बचपन से क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करने वाले एक्टर ने धर्म परिवर्तन करते हुए मुस्लिम धर्म को अपना लिया है.
2019 में धर्म परिवर्तन
विवियन के पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया में काफी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी. खासतौर पर धार्मिक मान्यता को लेकर कई दावे किए जा रहे थे. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुस्लिम धर्म अपनाने की बात स्वीकारते हुए एक्टर ने तमाम अटकलों पर फुल स्टॉप लगा दिया था. इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 2019 में रमजान के पाक महीने में उन्होंने मुस्लिम धर्म को अपना लिया था. इसके बाद 2022 में उन्होंने मिस्र की पत्रकार नूरन अली से शादी कर ली. शो में पत्नी नूरन अली ने विवियन से गेम को लेकर कुछ बातचीत भी की जिसके बाद हर तरफ उन्हीं की चर्चा होने लगी.
URL – After Portuguese grandfather, Christian father and Hindu mother, marriage with a Muslim woman, this Bigg Boss constant’s personal life caught everyone’s attention.
Keywords – एंटरटेंमेंट, मनोरंजन, एंटरटेंमेंट न्यूज, बिग बॉस 18, बिग बॉस 18 विनर, विवियन डीसेना, विवियन डीसेना की पत्नी, विवियन डीसेना बायोग्राफी, विवियन डीसेना, विवियन डीसेना धर्म परिवर्तन, Vivian Dsena, Bigg Boss 18, Entertainment, Entertainment News, Bigg Boss 18, Bigg Boss 18 Winner, Vivian Dsena, Vivian Dsena Wife, Vivian Dsena Biography, Vivian Dsena, Vivian Dsena Religion Conversion
NDTV India – Latest
More Stories
रजत दलाल को भारी पड़ा एल्विश यादव का भाईचारा, आखिरी मौके पर बिगाड़ा बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट का गेम
अतुल सुभाष की मां को SC से झटका, नहीं मिली पोते की कस्टडी, मां के पास ही रहेगा बच्चा
मात्र दो महीने पहले हुई थी शादी अब महाकुंभ में बनी महामंडलेश्वर, पढ़ें कौन हैं 25 साल की ममता वशिष्ठ