दिल्ली पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम ने रोका था. हालांकि नकदी को लेकर कार मालिक आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रोका. कार को संगम विहार निवासी वसीम मलिक (24) चला रहा था. उन्होंने बताया कि कार मलिक ने खुद को स्क्रैप डीलर बताया है. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि नकदी के लिए वह आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके कारण अधिकारियों ने राशि जब्त कर ली. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी पैसे के स्रोत की जांच कर रहे हैं और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
गरीबी कुछ भी कराती है… दिल्ली में नाले के बीच लीक हो रही पाइपलाइन के नीचे नहा रहा था शख्स, तस्वीर ने लोगों को झकझोर दिया
आधी रात का समय, घर में अकेली, ब्लड प्रेशर की गोली, और वो घुटन- जीनत अमान ने सुनाया उस खौफनाक रात का किस्सा
UGC की लिस्ट से हटाया गया झारखंड की इस यूनिवर्सिटी का नाम