टीवी की फुलवा यानी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने 23 साल की उम्र में जो कामयाबी हासिल की है. वह किसी मिसाल से कम नहीं है. लेकिन अब वह शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में पीछे छोड़ डिजिटल सेंसेशन बन चुकी है.
टीवी की फुलवा यानी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने 23 साल की उम्र में जो कामयाबी हासिल की है. वह किसी मिसाल से कम नहीं है. लेकिन अब वह शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में पीछे छोड़ डिजिटल सेंसेशन बन चुकी है. वहीं अब उनका अगला कदम सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे सुपरस्टार की तरफ है. इसी बीच एक्ट्रेस ने किंग खान को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में पीछे छोड़ने पर रिएक्शन दिया है.
दरअसल, शाहरुख खान के 47.7 मिलियन और ऋतिक रोशन के 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन जन्नत जुबैर के 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें डिजिटल सेंसेशन कहते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं जन्नत ने इस खबर पर रिएक्शन दिया है.
उन्होंने कहा, कुछ भी वो एसआरके है. उनके बीच तुलना ही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि किंग खान अल्टीमेट किंग हैं और फॉलोअर्स मायने नहीं रखता. इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, एसआरके का ऑरा अलग है. दूसरे यूजर ने लिखा, जन्नत बेहद स्वीट हैं. डाउन टू अर्थ पर्सन.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जन्नत जुबैर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फुलवा और तू आशिकी से अपने करियर की शुरूआत की और फैंस के दिलों में छा गईं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह भारत की पसंद किए जाने वाली डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी 12 में भी जन्नत ने हिस्सा लिया और टॉप 4 फाइनलिस्ट में वह हिस्सा रहीं. इसके अलावा लाफ्टर शेफ में भी वह नजर आईं.
NDTV India – Latest
More Stories
25 किलो वजन घटाने वाली फिटनेस कोच ने बताए अपने वेट लॉस सीक्रेट्स, बस नहीं की ये 6 गलतियां
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, चिरंजीवी और मोहनलाल को अक्षय लाएंगे एक साथ, पढ़ें डिटेल्स
UPSC NDA NA 1 Result 2025 का रिजल्ट जल्द, डाउनलोड स्कोरकार्ड स्टेप के साथ पिछले साल का Cut Off देखें