January 24, 2025
अदाणी एनर्जी : दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल

अदाणी एनर्जी : दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल​

Q3 में मुनाफा 73% बढ़ा और 325 करोड़ रुपये से बढ़कर 562 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि आय 28% बढ़ी है, ये 4,562.7 करोड़ से बढ़कर 5,830 करोड़ रुपये हो गई है.

Q3 में मुनाफा 73% बढ़ा और 325 करोड़ रुपये से बढ़कर 562 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि आय 28% बढ़ी है, ये 4,562.7 करोड़ से बढ़कर 5,830 करोड़ रुपये हो गई है.

अदाणी ग्रुप की एनर्जी-पावर कारोबार से जुड़ी हुई कंपनी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 73% बढ़ा और 325 करोड़ से बढ़कर 562 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी की आय में भी इस तिमाही में 28% का उछाल देखने को मिला है. कंपनी की आय 4,562.7 करोड़ से बढ़कर 5,830 करोड़ रुपये हो गई है.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस Q3 नतीजे (YoY)

मुनाफा 73% बढ़ा, 325 करोड़ से बढ़कर 562 करोड़ रुपयेआय 28% बढ़ी, 4,562.7 करोड़ से बढ़कर 5,830 करोड़ रुपयेEBITDA 39% बढ़ा, 1,527 करोड़ से बढ़कर 2,125 करोड़ रुपयेमार्जिन 33.5% से बढ़कर 36.5%

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का ट्रांसमिशन रेवेन्यू 82% बढ़कर 2034.76 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू 16% बढ़कर 2972.42 करोड़ रुपये हो गया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.