January 24, 2025
पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों पर Aap, Bjp या Congress? जानिए सभी उम्मीदवारों के नाम

पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress? जानिए सभी उम्मीदवारों के नाम​

Delhi Election: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए चांदनी चौक की 10 सीटों का रण कैसा है...कौन-कौन से उम्मीदवार है....

Delhi Election: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए चांदनी चौक की 10 सीटों का रण कैसा है…कौन-कौन से उम्मीदवार है….

Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को है. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. यहां जानिए पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों का रण…कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें… सब कुछ…

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवारत्रिलोकपुरी (एससी)अंजना पार्चारविकांत उज्जैनअमरदीपपटपड़गंजअवध ओझारविंद्र सिंह नेगीचौधरी अनिल कुमारलक्ष्मी नगरबीबी त्यागीअभय वर्मासुमित शर्माविश्वास नगरदीपक सिंघलाओपी शर्माराजीव चौधरीजंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहफरहाद सूरीगांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)अरविंदर सिंह लवलीकमल अरोड़ाशाहदराजितेंद्र सिंह शंटीसंजय गोयलजगत सिंहकृष्णा नगरविकास बग्गाअनिल गोयलगुरुचरण सिंह राजूकोंडली (एससी)कुलदीप कुमारप्रियंका गौतमअक्षय कुमारओखलाअमानातुल्लाह खानमनीष चौधरीअरीबा खान

अब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.