IIFA अवार्ड्स के 25वें संस्करण की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नौरा फतेही नजर आए, जिसकी झलक शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिली है.
IIFA अवार्ड्स के 25वें संस्करण की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नौरा फतेही नजर आए, जिसकी झलक शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिली है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जयपुर, राजस्थान में होने वाले इस ग्रैंड इवेंट को कार्तिक आर्यन होस्ट करते हुए नजर आएं. इसके चलते शाहरुख खान ने भूल भुलैया 3 एक्टर कुछ होस्टिंग टिप्स शेयर किए और बताया कि उन्हें राजस्थानी स्टाइल में कैसे होस्ट करना चाहिए. वीडियो देख फैंस की भी हंसी छूटती हुई दिख रही है. वहीं पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता दिख रहा है.
सुपरस्टार ने कार्तिक आर्यन को होस्टिंग टिप्स देते हुए कहा, कार्तिक 25वां साल होस्ट करने वाला है. बस मैं उन्हें जिम्मेदारी सौंप सकता हूं. इसको मैं सिखा देता हूं कि जयपुर में शुरूआत कैसे करनी है. तो तुम्हें पधारो म्हारे आईफा से शुरु करना है.
NDTV India – Latest
More Stories
विलेन नंबर वन अमरीश पुरी के ग्रैंडसन वर्धन पुरी लुक में सलमान-आमिर को देते हैं मात, इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर, आपने देखी क्या ?
दादी-पोते की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, वीडियो देख दिल हार बैठी पब्लिक
बाल झड़ने से पतली हो गई है चोंटी, तो 1 महीने तक लगाएं ये होममेड ऑयल, जल्दी नजर आ सकता है गजब का फर्क