उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मौनी अमावस्या की रात तकरीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में दर्जनों जख्मी हो गए थे.
क्या महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ कोई साज़िश थी? उत्तर प्रदेश एसटीएफ अब इस एंगल से भी पूरे मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक घटना के समय मौजूद दो लोगों ने बताया है कि भगवा झंडा लेकर कुछ लोग अचानक भीड़ में घुस आए थे, जिनकी वजह से भगदड़ की शुरुआत हुई थी. उन दिन के सीसीटीवी फुटेज से इस आरोप की पड़ताल की जा रही है. एसटीएफ को उस समय एक्टिव कुछ मोबाइल फोन लगातार बंद मिल रहे हैं. एसटीएफ और महाकुंभ मेला की पुलिस साज़िश वाले एंगल से इसकी जांच कर रही है. हालांकि यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक साज़िश की बात सामने नहीं आई है.
30 लोगों की गई थी जान
बता दें कि 29 तारीख़ को मौनी अमावस्या के दिन संगम इलाके के पास भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई थी. शनिवार को प्रयागराज के दौरे में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कहा कि कुछ लोग गुमराह करके सनातन धर्म के हर एक मुद्दे पर षड्यंत्र करने से बाज नहीं आते हैं. राम जन्मभूमि से लेकर आज तक, उनका व्यवहार और चरित्र जग जाहिर है. ऐसे लोगों से सावधान होकर सनातन धर्म के आदर्शों और मूल्यों के साथ इन पूज्य संतों के सानिध्य में हमे निरंतर आगे बढ़ना होगा.
ये भी पढ़ें-आखिर बजट से क्यों खुश होंगे महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा और जोमैटो वाले भैया, जानिए
NDTV India – Latest
More Stories
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए कौन सा तेल है बेस्ट? न्यूट्रिशनिष्ट ने इस ऑयल को बताया सबसे बेकार
दिल्ली चुनाव: भाजपा ने जारी किया नया कैंपेन सॉन्ग, मनोज तिवारी बोले – ‘घोषणापत्र की झलक’
दिल्ली चुनाव: आंबेडकर नगर में उम्मीदवारों से ज्यादा PM मोदी और केजरीवाल की चर्चा, जानिए क्या है वोटर का मूड