Budget Session Live: लोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. महाकुंभ हादसे को लेकर ये हंगामा किया गया. हंगामा करते हुए विपक्षी सांसद लोकसभा स्पीकर के सामने पहुंच गए.
लोकसभा की कार्यवाही आज हंगामे के साथ शुरू हुई. महाकुंभ हादसे को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और चर्चा की मांग की. विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने पहुंच गए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा करने वाले सांसदों से कहा कि क्या जनता ने आपको हंगामे के लिए चुना है, अगर सदन चलाना चाहते हैं तो सीच पर बैठ जाएं. बता दें आज लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. दक्षिण दिल्ली के बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. जबकि राज्यसभा बीजेपी सांसद किरण चौधरी धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करेंगी. नीरज शेखर प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. इसके अलावा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट पेश करेंगे. इस रिपोर्ट में विधेयक के विभिन्न पहलुओं पर विचार और साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं. इस रिपोर्ट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पेश किया जाएगा.
बता दें राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ 31 जनवरी को बजट सत्र शुरू हुआ था. सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था. दूसरे दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया था.
Parliament Budget Session Live:
NDTV India – Latest
More Stories
रोज रात को खाना खाने के बाद करेंगे ये एक काम, तो पेट में बिल्कुल नहीं बनेगी गैस, पेट भी रहेगा साफ
रात में दूध में भिगो दें ये सफेद चीज और सुबह खाली पेट कर लें सेवन, फिर जो होगा वो आपने सोचा भी नहीं होगा
मेरी US यात्रा पर झूठ बोल रहे राहुल गांधी, विदेश में भारत को पहुंचा रहे नुकसान : विदेश मंत्री एस जयशंकर का पलटवार