निम्रत कौर ने हाल ही में अपने टेस्टी ब्रेकफास्ट की झलक शेयर की है, जिसे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगी.
नाश्ता दिन का सबसे जरूरी मील होता है, और ऐसा लगता है कि निमरत कौर भी ये बात अच्छी तरह से जानती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बेड से ब्रेकफास्ट की एक बेहतरीन झलक शेयर की है. उनकी नाश्ते की प्लेट में दो क्रिस्पी हैश ब्राउन और कुकीज़ की एक प्लेट के साथ एक टेस्टी ऑमलेट भी शामिल था. कॉफी पीते समय, उन्होंने अपने होटल के कमरे की खिड़की से एक सुंदर व्यू दिखाया. इस पल को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निम्रत ने लिखा, “Because getting out of bed on a Sunday is overrated!”.
यहां देखें पोस्ट:
एक्ट्रेस निमरत कौर एक्टिंग स्किल के अलावा अपनी लाइफ की झलकियां शेयर कर फैंस को अपडेट रखती हैं. फैंस उनके गैस्ट्रोनोमिक एडवेंचर के बारे में जानने के लिए भी एक्साइटेड रहते हैं. अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में, निम्रत ने अपने संडे फूड की एक झलक शेयर की. सबसे पहले, निम्रत ने अपनी सुबह की शुरुआत लाइट और फ्लफी इडली से की, जिसका आनंद उन्होंने एक कटोरी सांभर और नारियल की चटनी के साथ लिया. हम टेबल पर फ़िल्टर कॉफ़ी भी देख सकते हैं. तस्वीर पर लिखा है, “पूर्व हो या पश्चिम, इडली सबसे अच्छी है!” इसके बाद, एक्ट्रेस ने विंटर स्पेशल डिश- मक्की की रोटी, सरसों का साग, बाजरे की रोटी और पीली दाल का आनंद लिया. अंडा भुर्जी, प्याज और चुकंदर उनकी थाली का हिस्सा थे. पोस्ट पर कैप्शन पढ़ें, “मेरी थाली में विंटर स्पेशल” एक नज़र यहां देखें:
निमरत कौर ने घर पर बने गाजर के हलवे के साथ अपने फूड एडवेंचर का समापन किया. उन्होंने लिखा, “सर्दियों का जलवा…सीजन के पहले गाजर के हलवे के साथ! जिसे, वैसे, पंजाब में गजरेला कहा जाता है!”
निम्रत कौर का हलवा लव एक ओपेन सीक्रेट है. अपने पिछले इंस्टाग्राम पोस्ट में, एक्ट्रेस को आटे का हलवा बनाते हुए देखा गया था, जिसे कड़ा प्रसाद भी कहा जाता है. वीडियो की शुरुआत निम्रत द्वारा यह शेयर करने से होती है कि यह रेसिपी उन्हें उनके नाना और उनकी मां से मिली है. वह कहती हैं, “घर वह है जहां हलवा है. हर गुरुपर्व पर मैं घर पर हलवा बनाती हूं, जिसे गुरुद्वारे में कड़ा प्रसाद कहा जाता है. मेरे नाना जी गुरुद्वारे में हलवा बनाते थे, कड़ा प्रसाद कई सालों से बनाते आ रहे हैं. तो मम्मा ने उनसे सीखा, मैंने उनसे सीखा.
यहां देखें वीडियो:
NDTV India – Latest
More Stories
रोज रात को खाना खाने के बाद करेंगे ये एक काम, तो पेट में बिल्कुल नहीं बनेगी गैस, पेट भी रहेगा साफ
रात में दूध में भिगो दें ये सफेद चीज और सुबह खाली पेट कर लें सेवन, फिर जो होगा वो आपने सोचा भी नहीं होगा
मेरी US यात्रा पर झूठ बोल रहे राहुल गांधी, विदेश में भारत को पहुंचा रहे नुकसान : विदेश मंत्री एस जयशंकर का पलटवार