सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनकी पीठ में भयंकर दर्द हुआ और ऐसा महसूस हो रहा था जैसे रीढ़ की हड्डी में सूई चुभ रही हो। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया। सोनू निगम ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें सिंगर बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ये मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दिन रहा, लेकिन संतुष्टि भरा रहा। मैं गा रहा था और साथ ही हिल रहा था, जिस कारण मेरी पीठ में ऐंठन शुरू हो गई। लेकिन इसके बाद भी मैंने इसे किसी तरह से खुद को संभाला, क्योंकि मैं लोगों की उम्मीद नहीं तोड़ना चाहता था। इसलिए मैंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया। मुझे खुशी है कि सब ठीक रहा।’ सोनू निगम की मानें तो उन्हें बहुत ज्यादा भयानक दर्द हो रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे उनकी रीढ़ में कोई सुई चुभ गई हो और अगर वह जरा सी भी हिलती तो रीढ़ में घुस जाती।’ सिंगर के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। हर कोई उनकी जल्दी ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा है। बता दें, सोनू निगम अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने पद्म अवॉर्ड्स विनर्स की घोषणा की थी। इसमें म्यूजिक की दुनिया के भी कई चेहरों के नाम शामिल थे। ऐसे में सोनू निगम ने इस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके अपनी नाराजगी जाहिर भी की थी, जिसके कैप्शन उन्होंने भारत और इसके लंबित पद्म पुरस्कार दिया था। ———— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार पर उठाया सवाल:बोले- किशोर कुमार को अब तक नहीं मिला अवॉर्ड, अलका, सुनिधि, श्रेया घोषाल भी इसकी हकदार 25 जनवरी को केंद्र सरकार ने पद्म अवॉर्ड्स विनर्स की घोषणा की। इसमें म्यूजिक की दुनिया के भी कई चेहरों का नाम शामिल है। गायक सोनू निगम ने अब इस पर सवाल उठाया है। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके अपनी नाराजगी जाहिर की है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हमले के बाद पहली बार पब्लिक इवेंट में दिखे सैफ:अपनी फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के टीजर लॉन्च में पहुंचे, हाथ में अब भी लगा प्लास्टर
रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर ने सुसाइड किया:गोवा में किराए के मकान में रहते थे; डाउनफॉल से गुजर रहे थे केपी चौधरी
अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या फिर कोर्ट पहुंचीं:फेक न्यूज सर्कुलेशन से जुड़ा मामला; 2023 में निधन की खबर चलाई गई थी