बात हो रही है जाने माने शो जीना इसी का नाम है. इस शो को फारुख शेख होस्ट करते थे और हर सप्ताह इस शो में कई सितारे आते थे. जब हेमा जी इस शो में आईं तो फारुख शेख ने उनकी मां का एक प्यारा सा संदेश सबके साथ शेयर किया.
बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने अपने दौर में सिल्वर स्क्रीन पर बादशाहत कायम की है. एक दौर था जब हेमा मालिनी की खूबसूरती बॉलीवुड के सिर चढ़कर बोलती थी. हेमा मालिनी ने अपने दौर के लगभग सभी बड़े स्टार के साथ काम किया और ढेर सारी सुपरहिट फिल्में देकर लोगों के दिलों पर राज किया. कम ही लोग जानते हैं कि हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती बॉलीवुड में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम करती थी. इसके साथ साथ जया चक्रवर्ती फिल्में भी प्रोड्यूस किया करती थी. हेमा मालिनी अपनी कामयाबी के पीछे अपनी मां का एक बड़ा हाथ बताती आई है. एक बार एक शो के दौरान हेमा मालिनी की मां ने उनके जन्मदिन पर प्यारा सा संदेश भेजा जिसे सुनकर हेमा मालिनी हंस पड़ी थी.
मां ने कहा इससे ज्यादा ऊपर जाने की जरूरत नहीं है
बात हो रही है जाने माने शो जीना इसी का नाम है. इस शो को फारुख शेख होस्ट करते थे और हर सप्ताह इस शो में कई सितारे आते थे. जब हेमा जी इस शो में आईं तो फारुख शेख ने उनकी मां का एक प्यारा सा संदेश सबके साथ शेयर किया. इस क्लिप में हेमा मालिनी की मां कह रही हैं- शानो शौकत, तरक्की, सुख सभी कुछ मिल गया, और क्या चाहिए. जितना ऊपर पहुंचना चाहिए था, वहां पहुंच गए हो. अब इससे और ज्यादा आगे जाने की जरूरत नहीं है. इससे ज्यादा लालच सही नहीं है. जिस स्टेज पर हो, उसी पर कायम रहो. इस बात को सुनकर ना केवल हेमा जी हंस पड़ी बल्कि शो में आए लोग भी हंसने लगे.
तमिल फिल्म के जरिए किया एक्टिंग डेब्यू
हेमा मालिनी शुरू से ही अपनी मां से काफी अटैच रही हैं. उनका मानना है कि उनकी मां का अद्भुत व्यक्तित्व और इंडस्ट्री में उनका दूसरे लोगों से तालमेल ही हेमा के करियर को रफ्तार दे पाया. हेमा जी अक्सर ये कहती हैं कि वो जो कुछ भी हैं, अपनी मां की बदौलत हैं. हेमा मालिनी की मां साउथ फिल्म इंडस्ट्री की थी और इसलिए हेमा ने अपना डेब्यू 1963 में तमिल फिल्म इधु साथियम से किया. इसके आठ साल बाद हेमा मालिनी ने बॉलीवुड डेब्यू किया और फिल्म थी सपनों का सौदागर. करियर में शानदार सफलता हासिल करने के बावजूद हेमा जी आज भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. फिलहाल हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
हर बार फीका निकल रहा है तरबजू तो डाइटीशियन की यह ट्रिक काम कर जाएगी, फिर हर बार शहद सा मीठा निकलेगा Watermelon
Irritable Bowel Syndrome: आप IBS से हैं पीड़ित, किसी टेस्ट से नहीं बल्कि इस तरह घर पर लगाएं पता
कब है वरूथिनी एकादशी, जानिए वैशाख माह में रखे जाने वाले इस व्रत की पूजा विधि और महत्व