सोशल मीडिया पर इन दिनों न्यूयॉर्क के एक छोटे से अपार्टमेंट का किराया लोगों के होश उड़ा रहा है. उड़े भी क्यों न क्योंकि ये ₹1.7 लाख है, लेकिन इसका बाथरूम सेटअप बेहद अजीबोगरीब है. यहां सिंक और टॉयलेट एक साथ जुड़े हुए हैं.
New York apartments Viral Video: न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे शानदार और रोमांचक शहरों में से एक माना जाता है, लेकिन यह रहन-सहन के लिहाज से सबसे महंगे शहरों में भी शामिल है. यहां किराए के आसमान छूते दाम और भारी-भरकम ब्रोकरेज के कारण लोग छोटे-छोटे अपार्टमेंट में रहने को मजबूर हैं. हाल ही में न्यूयॉर्क की एक महिला ने अपने अपार्टमेंट का वीडियो शेयर किया, जिसमें उसके बाथरूम का अनोखा सेटअप देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए.
1.7 लाख महीने का किराया, लेकिन बाथरूम देख उड़े होश (Emily Bonani Viral video)
TikTok यूजर Emily Bonani ने अपने छोटे से अपार्टमेंट का वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका बाथरूम महज 2.5×3 फुट का है. इस बाथरूम में सिंक और टॉयलेट एक साथ जुड़े हुए हैं, ताकि जगह बचाई जा सके. खास बात यह है कि यह सिंक केवल तभी चलता है जब टॉयलेट फ्लश किया जाता है. मतलब, अगर आप सिर्फ हाथ धोना चाहें तो ऐसा संभव नहीं होगा. यह अनोखा बाथरूम सेटअप Lower East Side, New York के एक अपार्टमेंट में है, जहां किराया $2,000 (लगभग ₹1,74,262) प्रति माह है.
यहां देखें पोस्ट
सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोग बोले- क्या ये जेल है? (Sink-toilet bathroom)
Emily Bonani के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. लोग इस बाथरूम डिज़ाइन को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे अस्वच्छ और असुविधाजनक बताया, जबकि कुछ ने इसे जापान और कोरिया के छोटे अपार्टमेंट्स जैसा बताया.
एक यूजर ने लिखा, “तो क्या आप टॉयलेट पर बैठकर अपना काम कर रहे होते हैं और बस घूमें और हाथ धो लें?” एक अन्य यूजर ने चौंकते हुए लिखा, “क्या मैं टॉयलेट फ्लश करता रहूं, अगर मुझे लंबे समय तक सिंक का पानी चाहिए?” एक और यूजर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “हर दिन टॉयलेट पर बैठकर चेहरा धोना पड़े, तो रोना आ जाए.” एक अन्य ने लिखा, “ऐसा टॉयलेट-सिंक कॉम्बो मैंने सिर्फ जेल में देखा था.”
बड़े शहरों में छोटे अपार्टमेंट्स का बढ़ता ट्रेंड (New York apartment)
न्यूयॉर्क जैसे शहरों में स्पेस की भारी कमी के कारण लोग छोटे अपार्टमेंट्स में रहने को मजबूर हैं. इस तरह के स्पेस-सेविंग डिज़ाइन अब आम होते जा रहे हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इतने ऊंचे किराए पर ऐसी असुविधाजनक जगह मिलना सही है?
ये भी पढ़ें:- भारत में इस मछली पर है बैन
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!