स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसी फिल्मों से फेमस हुए एक्टर साहिल खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन हाल ही में वह चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, एक्टर ने अपनी लेडीलव मिलिना एलेक्जेंड्रा से वेलेंटाइन डे पर शादी कर ली है.
स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसी फिल्मों से फेमस हुए एक्टर साहिल खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन हाल ही में वह चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, एक्टर ने अपनी लेडीलव मिलिना एलेक्जेंड्रा से वेलेंटाइन डे पर शादी कर ली है. वहीं इस खास मौके पर शानदार वेडिंग रिसेप्शन दुबई में बुर्ज खलीफा में रखा गया, जिसकी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. खबरों की मानें तो इस खास मौके पर कपल की फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. वहीं खुद एक्टर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी की वीडियो और तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है.
न्यूली मैरिड कपल साहिल खान ने एक क्लासिक काले रंग का टक्सीडो पहना. वहीं और मिलिना एलेक्जेंड्रा पूरी आस्तीन वाली सफेद खूबसूरत गाउन में नजर आईं. उन्होंने अपने बड़े 6 मंजिल वाले वेडिंग केक का एक वीडियो भी शेयर किया, जो सुंदर सफेद फूलों से सजा था. इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “वेडिंग केक मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण केक… जस्टगॉटमैरिड,”
NDTV India – Latest
More Stories
इन 3 लोगों को सोच-समझकर करना चाहिए हरी सब्जियों का सेवन, हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान
सुबह खाली पेट पी लें एक गिलास टमाटर का जूस, फायदे ऐसे की आज से ही आंख खोलते ही रोजाना करने लगेंगे सेवन
Kaushaljis vs Kaushal Review: नई पीढ़ी और पेरेंट्स की टूटे सपनों की आकांक्षा को दिखाती ये फिल्म, पढ़ें रिव्यू