जानकारी के अनुसार ये बस ग्वालियर से गोरखपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी. समय रहते पीआरवी कर्मियों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा था.
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस सड़के पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद बस में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते बस पूरी तरह से जल गई. ये बस ग्वालियर से गोरखपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी. ये हादसा बाजारशुक्ल क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 59.4 टोल गेट के पास हुआ है. हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी. बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र में तैनात पीआरबी 2794 की सक्रियता से यात्रियों की जान बचाई गई. समय रहते बस से यात्रियों को पीआरवी कर्मियों ने बाहर निकाला.
12 लोग हुए घायल
इस हादसे में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं. ड्राइवर सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. बाजारशुक्ल क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.
बस, एसयूवी की टक्कर में 10 की मौत
प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत राजमार्ग पर देर रात एक बस और एक एसयूवी की आमने- सामने की टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालु एसयूवी से महाकुंभ में स्नान करने आ रहे थे लेकिन तभी राजमार्ग पर प्रयागराज की तरफ से जा रही एक बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे.
NDTV India – Latest
More Stories
बेंगलुरु में होटल की छत पर महिला से गैंगरेप, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार
36 घंटे में दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के आपत्तिजनक वीडियो हटाए जाएं : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रेल मंत्रालय
सुपरटेक की 16 रुकी हुई परियोजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत