February 23, 2025
प्लेटफॉर्म पर एकाएक उमड़ी भीड़ से लेकर मची अफरातफरी तक... नई दिल्ली स्टेशन पर आखिर हुआ क्या, यहां जानें हर अपडेट

प्लेटफॉर्म पर एकाएक उमड़ी भीड़ से लेकर मची अफरातफरी तक… नई दिल्ली स्टेशन पर आखिर हुआ क्या, यहां जानें हर अपडेट​

New Delhi Railway Station Accident: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे हुए हादसे में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई. स्‍टेशन पर महाकुंभी जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसकी वजह से वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए.

New Delhi Railway Station Accident: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे हुए हादसे में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई. स्‍टेशन पर महाकुंभी जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसकी वजह से वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अजमेरी गेट के एंट्री प्‍वाइंट से नजदीक प्‍लेटफॉर्म नंबर 16, 15 और 14 पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज एक्‍सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए भारी भीड़ पहुंची थी, इसी दौरान ये हादसा हुआ. इस हादसे में 18 लोग मारे गए और 10 से ज्‍यादा लोग घायल हो गये हैं. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एकदम से प्‍लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई, जिसके कारण भगदड़ जैसे हालात हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण कई यात्री दम घुटने के कारण बेहोश हो गए. प्‍लेटफॉर्म पर बहुत सारे लोग पहुंच गए थे… एंट्री प्‍वाइंट पर कोई टिकट की जांच करने वाला नहीं था. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्‍ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी समेत कई लोगों ने शोक जताया है.

हमने भीड़ का अंदाज़ा लगया था, लेकिन… डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ​​ने कहा कि हमने भीड़ का अंदाज़ा लगया था, लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई. रेलवे द्वारा तथ्यों की जांच की जाएगी. जांच के बाद, हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे.’ नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके तुरंत बाद बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

कैसे हुआ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा ? DCP केपीएस मल्होत्रा ने बताया #Mahakumbh | |#STAMPEDE | #NewsDelhiRailwayStation | #DelhiRailwayStation pic.twitter.com/kNqIsC0QDj

— NDTV India (@ndtvindia) February 15, 2025

कई ट्रेनें देरी से चल रही थीं और फिर…

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नई दिल्‍ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण कई यात्री दम घुटने के कारण बेहोश हो गए. कुछ लोग प्‍लेटफॉर्म नंबर 14 की सीढि़यों से भगदड़ जैसे हालात के बाद गिर गए और लोग उनके ऊपर से निकले चले गए. एक यात्री धर्मेंद्र सिंह ने बताया, ‘मैं प्रयागराज जा रहा था लेकिन कई ट्रेनें देरी से चल रही थीं या रद्द कर दी गई थीं. स्टेशन पर बहुत भीड़ थी. मैंने इस स्टेशन पर पहली बार इतनी भीड़ देखी. मेरे सामने ही छह-सात महिलाओं को स्ट्रेचर पर ले जाया गया.’

‘रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे’

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां कई लोग मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. उन्होंने बताया, ‘रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई. प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई.’

PM मोदी और CM योगी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं.’ उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी पहुंची हॉस्पिटल…

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. LNJP अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हमारे दो विधायक पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अस्पताल में मौजूद हैं.’ इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर सभी को यह दुःख सहने की शक्ति दें.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.