प्रयागराज में महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली एक लड़की की किस्मत पूरी तरह बदल गई. खूबसूरत आंखों और सादगी भरी शख्सियत ने लोगों का ध्यान ऐसे खींचा की अब वह महाकुंभ की वायरल गर्ल के नाम से जानी जाती हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली एक लड़की की किस्मत पूरी तरह बदल गई. खूबसूरत आंखों और सादगी भरी शख्सियत ने लोगों का ध्यान ऐसे खींचा की अब वह महाकुंभ की वायरल गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. इतना ही नहीं उनकी किस्मत ऐसी बदली कि अब वह फिल्मों में कदम रखने की तैयारी करती हुई नजर आ रही हैं. एक्टिंग और ग्रूमिंग क्लासेस ले रहीं मोनालिसा ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गाना गाती हुई नजर आ रही हैं, जो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो केरल में जूलरी ब्रांड के लिए पहुंचीं मोनालिसा का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का है. जहां वह 1999 में आई हिंदुस्तान की कसम फिल्म के जलवा जलवा गाने की कुछ लाइने गाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वह रेड सूट और मेकअप किए हुए दिख रही हैं.
वीडियो के साथ मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, मेरी गाने वाली वीडियो. इस पर फैंस ने हार्ट इमोजी की बरसात कर दी है. एक यूजर ने लिखा, आप से 100 गुणा ज्यादा बहुत ही शानदार और खूबसूरती लड़कियों है भारत में पर मैं यह पूछना चाहता हूं कि मोनालिसा को दुनिया की सबसे खूबसूरती लड़की बोला किसने था. दूसरे यूजर ने लिखा, तुम बहुत आगे जाओगी सिस्टर. तीसरे यूजर ने लिखा, खूब सरस. चौथे यूजर ने लिखा, सो क्यूट.
गौरतलब है कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में लॉन्च करने जा रहे हैं. सनोज खुद खरगोन जिले के महेश्वर में मोनालिसा के घर गए थे और उनके पिता से परमिशन ली कि वह उनकी बेटी को फिल्म में लेना चाहते हैं. वहीं सनोज मिश्रा के साथ ही मोनालिसा केरल के एक इवेंट में भी पहुंची थीं, जिसके लिए उन्होंने पहली बार प्लेन से सफर किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच 3 घंटे हुई बैठक, कृषि मंत्री बोले- 19 मार्च को फिर मिलेंगे
Explainer: क्या सोडा डायबिटीज बढ़ाता है? जान लें क्या डायबिटीज में सोडा पी सकते हैं या नहीं?
राजस्थान में कांग्रेस क्यों गर्म? विधानसभा घेराव की तैयारी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी हो सकते हैं शामिल