February 22, 2025
नई दिल्ली स्टेशन पर ऐसी भीड़ आपने शायद ही देखी हो... भगदड़ से पहले का वीडियो आया सामने

नई दिल्ली स्टेशन पर ऐसी भीड़ आपने शायद ही देखी हो… भगदड़ से पहले का वीडियो आया सामने​

घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया कि भगदड़ का मुख्य कारण दो ट्रेनों की देरी होने के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि होना था.

घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया कि भगदड़ का मुख्य कारण दो ट्रेनों की देरी होने के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि होना था.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है. इस घटना में अबतक 18 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से एक ओर जहां रेलवे प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं तो वहीं घटना से कुछ देर पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर कितनी अधिक भीड़ है और वहां मौजूद सभी लोग हर्षोल्लास के साथ जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सभी लोग प्रयागराज जाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं लेकिन उन्हें भी कहां अंदेशा था कि कुछ मिनटों में स्टेशन पर भगदड़ मच जाएगी…

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से चंद मिनट पहले का वीडियो…#stampede | #newdelhirailwaystation | #newdelhi | #ViralVideo pic.twitter.com/bP2Jje53In

— NDTV India (@ndtvindia) February 16, 2025

हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि स्टेशन पर इतनी भीड़ हो जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया और सुरक्षाबलों को तैनात क्यों नहीं किया गया. बता दें कि यह घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14,15 और 16 पर हुई है.

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर पहुंची, इसी दौरान ये घटना हो गई. महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. इसी दौरान भगदड़ मच गई.

अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मृतकों की पहचान हो चुकी है. मृतकों में कम से कम तीन बच्चे भी शामिल हैं. स्थिति तब और बिगड़ गई जब यात्रियों की अचानक भीड़ और देरी के कारण भगदड़ मच गई. चिकित्साकर्मी और पुलिस समेत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया कि भगदड़ का मुख्य कारण दो ट्रेनों की देरी होने के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि होना था.

डीसीपी ने कहा, “असल में, एक समय पर ट्रेन देरी से चल रही थी और इसके अलावा लोगों ने प्रयागराज के लिए अतिरिक्त टिकट भी खरीद रखे थे. हमने भीड़ का आकलन किया था और मैं उस समय को समझा रहा हूं, जो लगभग 10 मिनट का था.” अधिकारी भगदड़ के कारण की जांच कर रहे हैं. आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े उपाय लागू कर दिए गए हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.