एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मुमताज ने जब एक लीड अभिनेत्री के रूप में फिल्मों में कदम रखा तो लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ा दी.
‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर…’, फिल्म ब्रह्मचारी का ये गाना सदाबहार है और कुछ ऐसी ही है इस गाने में दिख रहे कलाकारों की कहानी. एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मुमताज ने जब एक लीड अभिनेत्री के रूप में फिल्मों में कदम रखा तो लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ा दी. बला की खूबसूरत इस अभिनेत्री के दीवाने लाखों फैंस तो थे ही कपूर खानदान के एक सुपरस्टार का दिल भी इनके लिए धड़कता था. इस सितारे ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया लेकिन मुमताज ने तब शादी से इंकार कर दिया. हालांकि आज भी उस एक्टर को याद कर उनकी आंखें नम हो जाती हैं.
एक्ट्रेस मुमताज ने खुद ये किस्सा सुनाया था. टीवी पर आने वाले एक शो में जज की हैसियत से पहुंची मुमताज ने अपना दिल लोगों के सामने खोल कर रख दिया था. एक परफॉर्मेंस के बाद एंकर से बात करते हुए मुमताज ने बताया कि ‘उन्होंने (शम्मी कपूर ने) मुझे प्रपोज किया था, उन्होंने सीधे पूछा था कि मुझसे शादी करोगी. लेकिन उस वक्त मैं सिर्फ 17 साल की थी.’
इस वजह से किया था इनकार
मुमताज ने आगे कहा कि उन्हें महज 17 साल की उम्र में शादी कर घर बैठ जाना मंजूर नहीं था. लेकिन वो आज भी उन्हें याद करती हैं. शम्मी कपूर की बातें करते हुए मुमताज भावुक हो जाती हैं और कहती हैं कि शादी नहीं हुई तो क्या कर सकते हैं.. नसीब में भी तो होना चाहिए. लेकिन कोई बात नहीं मैं उन्हें आज भी मिस करती हूं.
NDTV India – Latest
More Stories
फिर बंधकों को रिहा करेगा हमास, इजरायल भी छोड़ेगा 600 फिलिस्तीनी कैदी
जॉब नहीं मिली तो, महिला ने डेटिंग पर शेयर कीं अपनी तस्वीरें, लाइक करने वालों से की ये रिक्वेस्ट
शादी के बंधन में बंधे आदर जैन और आलेखा आडवाणी की पहली तस्वीर, सेलेब्स भी कुछ इस अंदाज में आए नजर