एक टिप्सटर ने Google Pixel 9a के कई डिजाइन रेंडर लीक किए हैं, जो इसके पूरे डिजाइन को दिखाते हैं। बैक से फोन Pixel 8a की तुलना में अलग दिखाई देता है। इस बार बैक में एक किनारे से दूसरे तक लंबा कैमरा बार नहीं है, बल्कि यहां पिल-शेप कैमरा आइलैंड दिखाई देता है। कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर होंगे, जबकि LED फ्लैश यूनिट को मॉड्यूल से बाहर रखा गया है। वहीं, सेंटर में अन्य पिक्सल फोन के समान गूगल का ‘G’ लोगो मौजूद है।
एक टिप्सटर ने Google Pixel 9a के कई डिजाइन रेंडर लीक किए हैं, जो इसके पूरे डिजाइन को दिखाते हैं। बैक से फोन Pixel 8a की तुलना में अलग दिखाई देता है। इस बार बैक में एक किनारे से दूसरे तक लंबा कैमरा बार नहीं है, बल्कि यहां पिल-शेप कैमरा आइलैंड दिखाई देता है। कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर होंगे, जबकि LED फ्लैश यूनिट को मॉड्यूल से बाहर रखा गया है। वहीं, सेंटर में अन्य पिक्सल फोन के समान गूगल का 'G' लोगो मौजूद है।
More Stories
Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग प्लान किया लॉन्च, 189 देशों में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
अमेरिका में बिकने वाले iPhones की भारत में मैन्युफैक्चरिंग करेगी Apple!
Red Magic 10 Air हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस