गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ उनकी टीम के 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन इसमें सबसे अलग कहानी पंकज सिंह की रही, जिन्होंने मां के अंतिम संस्कार के मात्र एक दिन मंत्री पद की शपथ ली.
Delhi Minister Oath Ceremony: गुरुवार को दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ. रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. रेखा गुप्ता के साथ-साथ प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, रविंद्र कुमार इंद्राज,कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली में रेखा गुप्ता की नई टीम में अलग-अलग क्षेत्र और समाज के लोगों को शामिल किया गया है. प्रवेश वर्मा दिल्ली जाट समाज से आते हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा और आशीष सूद पंजाबी समाज से हैं. जबकि कपिल मिश्रा और पंकज सिंह पूर्वाचल का प्रतिनिधित्व करते हैं.
18 फरवरी को पंकज सिंह की मां का हुआ निधन
गुरुवार को दिल्ली के मंत्री पद की शपथ लेने पंकज सिंह ने हाल ही में अपनी मां को खोया है. उनकी मां का निधन 18 फरवरी को हुआ था. शपथ ग्रहण से ठीक एक दिन पहले पंकज सिंह ने मां का अंतिम संस्कार किया था. अगले ही दिन उन्हें मंत्री बनाया गया. जिसके बाद अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पंकज सिंह को कानून, विधायी मामले, आवास विभाग का मंत्री बनाया जा सकता है.
बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं पंकज सिंह
दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा सीट से विधायक बने पंकज सिंह बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं. पंकज राजपूत समाज से आते हैं. पंकज की मां सीता सिंह का 18 फरवरी को निधन हुआ था. 19 फरवरी को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार हुआ. उसके अलगे ही दिन पंकज ने मंत्री पद की शपथ ली.
‘आज मां जिंदा होती तो उन्हें गर्व होता’
पंकज के मंत्री बनने पर उनके छोटे भाई नीरज सिंह ने कहा, ‘आज मां जिंदा होती तो उन्हें गर्व होता कि उनका बेटा आज मंत्री बन गया. पंकज बक्सर के ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता एमसीडी के पूर्व कमिश्नर राजमोहन सिंह थे. पंकज पिता राजमोहन के नाम से बक्सर में हरसाल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराते हैं. जिसमें कई बड़ी टीमें खेलने आती है.
पार्षद से विधायक होते हुए मंत्री बने पंकज
पंकज सिंह ने विकासपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंद्र यादव को 13,364 वोट से हराया. पंकज सिंह पेशे से डेंटिस्ट हैं. उनकी पत्नी रश्मि भी डेंटिस्ट हैं. पंकज ने बिहार से BDS की डिग्री हासिल की है. MCD पार्षद के रूप में पंकज सिंह ने सियासी सफर की शुरुआत की थी. बाद में विधायक होते हुए अब वो दिल्ली सरकार में मंत्री बने हैं.
यह भी पढ़ें –मिशन विकसित दिल्ली के लिए प्लान तैयार, जानें CM की कुर्सी पर बैठते ही क्या बोलीं रेखा गुप्ता
NDTV India – Latest
More Stories
किस वजह से बढ़ी फराह खान की टेंशन, क्यों हुई FIR, जानें हर अपडेट
पागल है क्या? भाई आदर जैन की शादी में आलिया भट्ट संग पहुंचे रणबीर कपूर ने पैपराजी को क्यों कही ये बात
एक और महामारी की दस्तक? कोरोना फिर कैसे बढ़ा रहा है चीन की टेंशन, पढ़ें