कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी। इस बात का ऐलान खुद एक्ट्रेस ने किया। उन्होंने शुक्रवार, आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में जानकारी दी है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म इमरजेंसी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘फिल्म इमरजेंसी, 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।’ 17 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। जबकि उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विषाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी नजर आए हैं। सर्टिफिकेट न मिलने से रुकी थी फिल्म की रिलीज फिल्म इमरजेंसी 14 जून 2024 को रिलीज की जाने वाली थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म को 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकि रिलीज से महज चंद दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। आरोप थे कि फिल्म में विवादित सीन हैं, जिसके चलते शांति भंग हो सकती है। 30 अगस्त को कंगना ने बताया कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को पास कर दिया गया था, लेकिन कुछ पावरफुल लोगों के दबाव के चलते सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार दिया था। इस मामले में कंगना हाईकोर्ट तक पहुंची थीं। सिख समुदाय के कुछ आपत्तिजनक सीन होने पर तेलंगाना में भी फिल्म को बैन करने की मांग हुई थी। 17 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड से पास हुई फिल्म सर्टिफिकेशन मामले पर फैसला आने तक फिल्म की रिलीज रोक दी गई थी। देशभर में कंगना के खिलाफ कई शिकायत दर्ज हुईं और फिल्म को बैन करने की मांग की गई। सिख समुदाय ने भी कंगना और फिल्म का जमकर विरोध किया था। कंगना रनोट ने 17 अक्टूबर को बताया था कि सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को पास कर दिया गया है। फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन सैकनिल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इमरजेंसी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 18.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 23.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ————– इस खबर को भी पढ़ें.. मूवी रिव्यू- इमरजेंसी:भारतीय राजनीति के सबसे काले दौर की कहानी, कंगना रनौत का दमदार अभिनय और निर्देशन, फिल्म थोड़ी सी लंबी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 28 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इसे 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मायूस नजर आईं रणबीर कपूर की भांजी समारा:यूजर्स बोले- पक्का बच्ची को डांट पड़ी है; आदर जैन-अलेखा की शादी में पहुंची थीं
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत:ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.5 करोड़ कमाए; साल की सबसे खराब ओपनर बनी अर्जुन कपूर, भूमि
आदर जैन-अलेखा की शादी:आलिया के साथ दिखे रणबीर, सैफ अली खान भी आए नजर; शाहरुख की पत्नी-बेटी ने भी शिरकत की