रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अपनी नानी नीतू कपूर और मां रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नजर आ रही हैं। लेकिन हमेशा मीडिया को देखकर मुस्कुराने और पोज देने वालीं समारा का चेहरा मुरझाया हुआ नजर आया, जिसके बाद लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। कुछ का कहना था कि समारा को डांट पड़ी होगी, इसीलिए आज वह उदास लग रही है। समारा का यह वीडियो उनके मामा आदर जैन और अखेला आडवाणी की शादी का है। शादी के फंक्शन में समारा ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिद्धिमा, नीतू कपूर और समारा तीनों ही मीडिया के साथ पोज दे रही हैं। इस दौरान वे दोनों तो मुस्कुरा रही हैं। लेकिन समारा के चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं था। समारा की वीडियो पर फैंस का रिएक्शन एक यूजर ने लिखा, ‘100% डांट खाते आए बेचारे।’, दूसरे ने लिखा, ‘ऊप्प…जबरदस्ती लेकर आए हैं बच्ची को।’, तीसरे ने लिखा, ‘ये ऐसे दिख रही है जैसे जबरन साड़ी पहनवाया गया।’ पैपराजी को खूब सारे पोज देती नजर आती हैं दरअसल, समारा तब सुर्खियों में आई थीं, जब एक बार वो एयरपोर्ट पर पैपराजी के सामने खड़े होकर खूब सारे पोज दे रही थीं। जबकि उनकी मां रिद्धिमा चेक इन कर रही थीं। इसके अलावा, हाल ही में समारा आदर जैन की शादी में जाने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। तब भी उनकी नजरें कैमरों पर ही टिकी रही थीं। कभी वो क्यूट सी स्माइल देने की कोशिश कर रही थीं तो कभी अपने बालों को संवारती दिखीं। आदर जैन की शादी में पहुंचा था कपूर खानदान करीना-करिश्मा के कजिन और एक्टर आदर जैन ने गुरुवार को अलेखा से शादी की। यह शादी उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से की। शादी में कपूर खानदान के अलावा बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इससे पहले आदर और अलेखा ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से गोवा में शादी की थी। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ कोटा कंज्यूमर-कोर्ट में तलब:आरोप- पान मसाला में केसर होने का दावा, विज्ञापन से युवाओं को कर रहे भ्रमित
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत:ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.5 करोड़ कमाए; साल की सबसे खराब ओपनर बनी अर्जुन कपूर, भूमि
आदर जैन-अलेखा की शादी:आलिया के साथ दिखे रणबीर, सैफ अली खान भी आए नजर; शाहरुख की पत्नी-बेटी ने भी शिरकत की