Dragon movie collection: 21 फरवरी को अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की मेरे हस्बैंड की बीवी रिलीज हुई, जिसका खूब शोर सुनने को मिला.
Dragon movie collection: 21 फरवरी को अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की मेरे हस्बैंड की बीवी रिलीज हुई, जिसका खूब शोर सुनने को मिला. हालांकि विक्की कौशल की छावा की दहाड़ में मेरे हस्बैंड की बीवी के कलेक्शन की रफ्तार धीमी देखने को मिली. लेकिन इन दो फिल्मों के बीच साउथ की एक फिल्म ऐसी थी, जिसकी गूंज भले ही रिलीज से पहले नहीं सुनने को मिली. लेकिन सोशल मीडिया रिव्यू और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख फैंस इसे ब्लॉकबस्टर का टैग देने से पीछे नहीं हटे. हम बात कर रहे हैं प्रदीप रंगनाथन की ड्रैगन की.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ड्रैगन ने पहले दिन 6.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसमें 5.4 करोड़ तमिल से और 1.1 करोड़ की कमाई तेलुगू भाषा से हुई थी. वहीं दूसरे दिन आंकड़ा 10.25 करोड़ पर जा पहुंचा. इसके चलते भारत में फिल्म का कलेक्शन 16.75 करोड़ रहा है. जबकि वर्ल्डवाइड 25 करोड़ तक जा पहुंची है. हालांकि फिल्म का बजट 34 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसे पहले वीकेंड पर वसूलने की उम्मीद लगाई जा सकती है.
मेरे हस्बैंड की बीवी की बात करें बॉलीवुड फिल्म ने दो दिनों में केवल 3 करोड़ रुपए वसूले हैं. जबकि फिल्म 60 करोड़ के बजट की बताई जा रही है. वहीं छावा की बात करें तो इस फिल्म ने पहले ही 130 करोड़ का बजट वसूल लिया है. जबकि भारत में फिल्म का आंकड़ा 300 करोड़ पार करने से 13 करोड़ दूर है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
बता दें, ड्रैगन अश्वथ मरिमुथु के निर्देशन में बनी है, जिसमें प्रदीप रंगनाथन के अलावा अनुपमा परमेश्वरन और कायादु लोहार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मिस्किन, के.एस. रविकुमार और गौतम मेनन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर फैलाई झूठी खबर ? आरोप लगने के बाद अब तक नहीं आया कोई जवाब
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्नान, जाने का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लें ये ट्रैफिक अपडेट
‘USAID ने 2024 में 750 मिलियन डॉलर के 7 प्रोजेक्ट्स में किए फंड’, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट से खुलासा