Stock Market Crash Today: कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के चलते शेयर बाजार में आज तेज गिरावट देखी जा रही है.
शेयर बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 फरवरी 2025 को सुबह 9:47 बजे, सेंसेक्स 704.70 अंक (0.94%) गिरकर 74,606.36 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 215.85 अंक (0.95%) टूटकर 22,580.05 पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार में यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के चलते देखी जा रही है.
भारतीय शेयर बाजार ने आज, 24 फरवरी 2025, को लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 546.91 अंक (0.73%) की गिरावट के साथ 74,764.15 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50, 171.90 अंक (0.75%) गिरकर 22,624.00 पर आ गया.
किन सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा असर
आज रियल एस्टेट, मिडस्मॉल IT और टेलीकॉम, तथा मीडिया सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली रही है.
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट Nifty Realty Index में दर्ज की गई, जो 2.21% गिरकर 825.80 पर पहुंच गया. इसके अलावा, Nifty Midsmall IT & Telecom Index 2.04% गिरकर 9,280.55 पर और Nifty Media Index 1.73% गिरकर 1,466.55 पर आ गया.
कौन-कौन से शेयर सबसे ज्यादा गिरे?
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से Zomato सबसे ज्यादा टूटा, जो 2.04% गिरकर ₹225.55 पर ट्रेड कर रहा था.इसके बाद HCL टेक्नोलॉजीज़ में 1.52% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹1,674.95 पर कारोबार कर रहा था. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 1.38% टूटकर ₹258.15 पर आ गए.सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 शेयर ही बढ़त में रहे, जबकि बाकी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
गिरावट के पीछे की वजह
शेयर बाजार में हालिया गिरावट के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं:
कमजोर वैश्विक संकेत: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ (Trump Tariff) लगाने की घोषणा से वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बीते हफ्ते 7,793 करोड़ रुपये की बिकवाली की. इस महीने अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार से 23,710 करोड़ रुपये निकाले हैं. 2025 में अब तक FPI भारतीय शेयरों से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निकासी कर चुके हैं.
बीते हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट
पिछला हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए नुकसानदायक रहा.17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच सेंसेक्स में 628.15 अंक (0.82%) और निफ्टी में 133.35 अंक (0.58%) की कमजोरी दर्ज की गई. इस गिरावट के चलते देश की शीर्ष 10 में से 8 बड़ी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,65,784.9 करोड़ रुपये घट गया.
इस साल अब तक निफ्टी 4% फिसला
लगातार बिकवाली के चलते निफ्टी ने इस साल अब तक 4% का नकारात्मक रिटर्न दिया है.अगर विदेशी निवेशक बिकवाली जारी रखते हैं और वैश्विक संकेत कमजोर बने रहते हैं, तो बाजार में और गिरावट देखी जा सकती है.
इन आर्थिक आंकड़ों टिकी हैं निवेशकों की नजर
फिलहाल निवेशकों की नजर कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों पर टिकी हैं, जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं.26 फरवरी अमेरिका में होम सेल्स डेटा जारी होगा. वहीं, 27 फरवरी को अमेरिकी GDP ग्रोथ का दूसरा अनुमान आएगा. इसके बाद 28 फरवरी को भारत सरकार चालू वित्त वर्ष (2024-25) की तीसरी तिमाही का GDP डेटा और आगामी वित्त वर्ष के लिए GDP का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी करेगी.
NDTV India – Latest
More Stories
India Post ने निकाली जीडीएस पदों पर भर्ती, 10वीं पास ऐसे करें इस सरकारी नौकरी के लिए Apply
RPSC RAS आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित, पास उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र, डायरेक्ट लिंक
शोले के जय, वीरू और गब्बर क्या असल जिंदगी के हैं पात्र, जानें कैसे सलीम-जावेद ने चुने थे ये नाम