बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों और वेब सीरीज का दौर तेजी से बढ़ रहा है। अब एक और भव्य प्रोजेक्ट ऑडियंस के सामने आने वाला है – महारानी गायत्री देवी पर बन रही वेब सीरीज। यह भारत की शाही विरासत, बदलाव और एक मजबूत महिला की कहानी को दर्शाने वाली सीरीज होगी। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, प्रोड्यूसर प्रांजल खंधाडिया ने इस रॉयल वेब सीरीज के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा, उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धक धक 2’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्वीट ड्रीम्स’ पर भी बात की। कैसे आया महारानी गायत्री देवी की कहानी को पर्दे पर लाने का विचार? प्रांजल खंधाडिया ने बताया कि इतिहास के प्रति उनकी हमेशा से गहरी रुचि रही है, खासकर भारत के आधुनिक इतिहास में। उन्होंने कहा, ‘भारत एक उपनिवेश रहा है, जिस पर पहले विदेशियों का राज था, अपने फैसले खुद नहीं ले सकता था। इसका इतिहास ज्यादातर ब्रिटिश नजरिए से लिखा गया है। पढ़े-लिखे लोग अंग्रेजी में लिखते थे और वही बातें किताबों का हिस्सा बनीं। इसका नतीजा यह हुआ कि भारतीय राजाओं को एक खास छवि में दिखाया गया – कि वे ब्रिटिश के करीब थे, केवल ऐशो-आराम में थे, जनता के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन हकीकत इससे अलग थी। कोई यूं ही राजा या रानी नहीं बन जाता, जनता का प्यार ऐसे ही नहीं मिलता।’ उन्होंने आगे कहा, ‘महारानी गायत्री देवी सिर्फ अपने रॉयल स्टेटस के लिए नहीं, बल्कि अपनी सोच, आत्मविश्वास और फैसलों के लिए जानी जाती थीं। यह केवल एक शाही परिवार की कहानी नहीं है, बल्कि एक ऐसी महिला की दास्तां है, जिसने हिम्मत और बदलाव की मिसाल कायम की।’ चार साल की रिसर्च, दो सीजन में पेश होगी कहानी प्रांजल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर चार साल से गहरी रिसर्च की जा रही है। जयपुर की रॉयल फैमिली ने इस वेब सीरीज के लिए हरी झंडी दे दी है और हर ऐतिहासिक पहलू को गहराई से खंगाला गया है। हमने दो सीजन की योजना बनाई है, हर सीजन में 8-8 एपिसोड होंगे। यह एक बेहद भव्य और बड़े स्तर का शो होगा, जैसा भारत में पहले कभी नहीं बना।’ क्या महारानी गायत्री देवी के किरदार के लिए कोई एक्ट्रेस फाइनल हुई है? इस सवाल पर प्रांजल ने स्पष्ट किया कि फिलहाल पूरी टीम स्क्रिप्ट पर फोकस कर रही है। उन्होंने बताया, ‘भवानी, जो एक शानदार लेखक हैं, इस शो का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिख रही हैं। जब स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी, तब हम कास्टिंग की घोषणा करेंगे। चूंकि यह वेब सीरीज महारानी गायत्री देवी के यंग एज से लेकर उनके 70 साल की उम्र तक की कहानी दिखाएगी, इसलिए इसमें मल्टीपल कास्टिंग की जरूरत पड़ेगी। एक चेहरा तो बेशक होगा, जो लीड एक्ट्रेस का होगा, लेकिन उसके आगे-पीछे भी बहुत कुछ होगा। हम अभी इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या हम कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से एजिंग इफेक्ट्स डालें या फिर अलग-अलग उम्र के लिए अलग-अलग अभिनेत्रियों को कास्ट करें।’ भारत का सबसे भव्य रॉयल शो होगा यह वेब सीरीज प्रांजल खंधाडिया का दावा है कि यह भारत का अब तक का सबसे भव्य रॉयल शो होगा। उन्होंने कहा, ‘इसमें सिर्फ जयपुर ही नहीं, बल्कि कूच बिहार और बड़ौदा की भी कहानियां शामिल होंगी, क्योंकि महारानी गायत्री देवी का पारिवारिक वंश या पूर्वजों की जड़ें बड़ौदा से जुड़ी हुई थीं। शो में लंदन और व्हाइट हाउस की भी झलक देखने को मिलेगी। उनकी दोस्ती क्वीन एलिजाबेथ से थी और उन्हें व्हाइट हाउस में भी बुलाया गया था। उनके पति मान सिंह स्पेन के एंबेसडर थे। इतने बड़े स्तर के शो के लिए राजस्थान के किलों से लेकर लंदन तक कई लोकेशन्स पर शूटिंग करनी होगी।’ बायोपिक्स में फैक्ट्स और क्रिएटिव लिबर्टी के बीच बैलेंस कैसे बनाएंगे? प्रांजल ने कहा, ‘बायोपिक बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। मैंने अब तक पांच बायोपिक्स पर काम किया है और समझा है कि व्हाइट वॉशिंग और फैक्ट्स की प्रेजेंटेशन में बारीक अंतर होता है। इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करना गलत है, लेकिन उसे रोचक बनाना भी जरूरी है। महारानी गायत्री देवी की कहानी को पूरी सच्चाई, भव्यता और गरिमा के साथ दिखाने के लिए रॉयल फैमिली से पूरी आजादी मिली है। प्रोडक्शन टीम ने ऐतिहासिक दस्तावेजों, किताबों और उनके करीबी लोगों के इंटरव्यू को ध्यान से पढ़ा है।’ ‘धक धक 2’ में क्या नया देखने को मिलेगा? प्रांजल ने अपनी फिल्म धक धक के सीक्वल पर भी बात की। उन्होंने बताया, ‘पहली फिल्म में चार महिलाओं ने 1300 किमी लंबा सफर तय किया। यह सिर्फ एक फेमिनिस्ट फिल्म नहीं थी, बल्कि पुरुष दर्शकों ने भी इसे इंस्पिरेशनल जर्नी के तौर पर अपनाया। अब सीक्वल में कहानी और बड़ी होगी – पहली फिल्म में उन्होंने खुद को साबित किया, अब वे देश का नाम रोशन करेंगी। दीया मिर्जा, संजना सांघी, फातिमा सना शेख और रत्ना पाठक शाह फिर से वही दमदार किरदार निभाएंगी। शूटिंग सितंबर से शुरू होगी।’ ‘स्वीट ड्रीम्स’ की शुरुआत और संघर्ष प्रांजल ने बताया कि स्वीट ड्रीम्स की शुरुआत एक सपने से हुई थी। उन्होंने कहा, ‘हम अपने सपनों के पीछे भागते रहते हैं, लेकिन असली जिंदगी की खुशियों को नजरअंदाज कर देते हैं। यही सोच इस कहानी की आत्मा बनी। लेकिन हर सपने की राह आसान नहीं होती। कोविड के बाद जब चीजें खुलने लगीं, तो हम बहुत एक्साइटेड थे, लेकिन इस फिल्म को पूरा करने में 3 साल लग गए। शुरुआत में सभी बहुत जोश में थे, लेकिन धीरे-धीरे सवाल उठने लगे – क्या यह फिल्म पूरी होगी भी या नहीं? लेकिन जैसे हर इंसान की अपनी डेस्टिनी होती है, वैसे ही हर फिल्म की भी होती है। हमें खुशी है कि स्वीट ड्रीम्स ने अपनी मंजिल पाई और आज भी ओटीटी के टॉप 10 कंटेंट में बनी हुई है।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
संजय लीला भंसाली की स्पेशल बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरें:लव एंड वॉर की कास्ट के साथ किया सेलिब्रेशन, शूटिंग से ब्रेक लेकर पहुंचे रणबीर-आलिया और विक्की
नीतू कपूर को धक्का मारती नजर आई थीं नातिन समारा:बचाव में मां रिद्धिमा बोलीं- बेचारी पोज दे रही थी, वो डरी हुई नहीं एक्साइडेट थी
शाहिद@44, ‘कबीर सिंह’ के लिए रोज 20 सिगरेट पी:जर्सी के सेट पर हुए घायल, 25 टांके लगे; डायरेक्टर से कहा- मुझे ‘विवाह’ नहीं करनी