लखनऊ: राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे। बीते लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को यहां पहली बार हार का सामना करना पड़ा था। अमेठी संसदीय सीट से बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, राहुल गांधी दो लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़े थे। दूसरी सीट केरल के वायनाड से उनको विजय श्री हासिल हुई थी। अगले साल होने वाले संसदीय चुनाव में राहुल गांधी के अमेठी से लड़ने पर संशय था लेकिन कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यह ऐलान किया कि राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे।
प्रियंका गांधी को बनारस से लड़ाने की तैयारी
लाेकसभा 2024 में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भी चुनावी राजनीति में प्रवेश हो सकता है। माना जा रहा है कि वह बनारस से चुनाव लड़ेंगी। वाराणसी संसदीय क्षेत्र से पीएम नरेंद्र मोदी सांसद है। 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार यूपी के बनारस सीट से चुनाव लड़े थे। इस सीट पर उन्होंने जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को उनके खिलाफ लड़ाया था। अजय राय ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोकी थी। हालांकि, यूपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद शुक्रवार को अजय राय ने कहा कि बनारस संसदीय क्षेत्र से प्रियंका गांधी चाहती हैं तो पार्टी उनको प्रत्याशी बनाएगी। राय ने यह भी कहा कि प्रियंका जहां से चाहें वहां चुनाव लड़ सकती हैं।
Read This Also: Supreme Court Handbook: जेंडर रूढ़िवादिता से निपटने के लिए कोर्ट ने कुछ शब्दों पर लगाई बैन
More Stories
Pratapgarh school girl suicide: मजदूरी कर बेटी को पढ़ा रही थी मां, 800 रुपये के लिए परीक्षा से रोका, सुसाइड
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन