Benefits of Eating Soaked Figs: अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं कि रात को भीगे हुए अजीर सुबह खाली पेट खाने से क्या होता है, तो चलिए आपको बताते हैं इसके जबरदस्त फायदे.
Khali Pet Anjeer Khane Ke Fayde: अंजीर एक पोषण से भरपूर फल है, जो आयुर्वेद में स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. खासतौर पर खाली पेट भीगे हुए अंजीर खाने से यह और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाने, हार्ट हेल्थ को सुधारने, वजन घटाने, त्वचा को निखारने और कई अन्य शारीरिक समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. हर कोई चाहता है कि वह हमेशा हेल्दी और फिट रहे. आजकल लोग स्वस्थ रहन के लिए तमाम तरह के उपाय भी कर रहे हैं. कुछ घरेलू तरीके ऐसे हैं जिनकी मदद से स्वास्थ्य के लिए चमत्कार किया जा सकता है. उन्हीं में एक है खाली पेट भीगे हुए अंजीर खाने का सेवन करना. अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं कि रात को भीगे हुए अजीर सुबह खाली पेट खाने से क्या होता है, तो चलिए आपको बताते हैं इसके जबरदस्त फायदे.
यह भी पढ़ें:नसों पर जमे मोमी कोलेस्ट्रॉल को गायब करने के लिए कारगर घरेलू उपाय है लहसुन, इस तरीके से करना होगा सेवन
अंजीर को भिगोकर खाने की जरूरत क्यों होती है?
अंजीर को भिगोकर खाने से इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाते हैं. भिगोने से इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर सक्रिय हो जाते हैं, जिससे पाचन में सुधार होता है और शरीर को ज्यादा ऊर्जा मिलती है. जब आप अंजीर को रात भर पानी में भिगोते हैं, तो वे नरम हो जाते हैं और पचाने में आसान हो जाते हैं. भिगोने से अंजीर में मौजूद पोषक तत्व भी ज्यादा आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.
खाली पेट भीगे हुए अंजीर खाने के बड़े फायदे (Khal Pet Bheegi Anjeer Khane Ke Fayde)
1. पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है
भीगे हुए अंजीर में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है. यह कब्ज, गैस, अपच जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.
2. वजन घटाने में सहायक
अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो अंजीर आपकी डाइट में जरूर शामिल करें. इसमें कम कैलोरी और हाई फाइबर होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और अनावश्यक भोजन करने की आदत कम होती है.
3. हार्ट के लिए फायदेमंद
अंजीर में पोटैशियम और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखते हैं और हार्ट को हेल्दी बनाते हैं. यह हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है.
4. हड्डियों को मजबूत करता है
अंजीर में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. यह ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों की कमजोरी) को भी रोकने में सहायक होता है.
5. डायबिटीज को कंट्रोल करता है
अंजीर में प्राकृतिक मिठास होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद कर सकती है. इसमें मौजूद फाइबर रक्त में शुगर के अवशोषण को धीमा कर देता है, जिससे शुगर लेवल स्थिर बना रहता है.
यह भी पढ़ें:चेहरे की ढीली स्किन को टाइट कैसे करें?
6. त्वचा को चमकदार बनाता है
भीगे हुए अंजीर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन सी त्वचा को निखारते हैं और उसे जवान बनाए रखते हैं. यह झुर्रियों और पिंपल्स को कम करने में भी सहायक होता है.
7. इम्यूनिटी को बढ़ाता है
अंजीर में मौजूद विटामिन ए, सी और एंटीऑक्सिडेंट्स इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और सर्दी-खांसी जैसी मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.
8. आयरन की कमी को दूर करता है
अगर आपको एनीमिया (खून की कमी) है, तो अंजीर आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसमें भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने में सहायक होता है.
यह भी पढ़ें:सिर्फ 1 महीने तक सुबह खाली पेट पिएं मेथी का पानी, इन 5 लोगों के लिए किसी औषधी से कम नही
9. डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है
अंजीर शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे लिवर और किडनी अच्छे से काम कर पाते हैं. यह शरीर को अंदर से साफ कर एनर्जी लेवल को बढ़ाता है.
10. हार्मोनल संतुलन बनाए रखता है
महिलाओं में पीरियड्स की अनियमितता और हार्मोनल असंतुलन की समस्या को दूर करने में अंजीर मदद करता है. यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल को संतुलित बनाए रखने में भी लाभकारी होता है.
कैसे करें भीगे हुए अंजीर का सेवन?
2 से 3 अंजीर को रातभर पानी में भिगो दें.सुबह उठकर इन अंजीरों को खाएं और ऊपर से गुनगुना पानी पिएं.रोजाना इसे खाने से आपको कुछ ही हफ्तों में असर दिखने लगेगा.
सावधानियां और साइड इफेक्ट्स
ज्यादा मात्रा में अंजीर खाने से डायरिया हो सकता है.डायबिटीज के मरीजों को इसे सीमित मात्रा में खाना चाहिए.अगर आपको अंजीर से एलर्जी है, तो इसे खाने से बचें.
अंजीर खाने का सही तरीका (Anjeer Khane Ka Sahi Tarika)
रात को 2-3 अंजीर को पानी में भिगो दें. सुबह खाली पेट इन अंजीर को खा लें. आप चाहें तो अंजीर को भिगोने वाले पानी को भी पी सकते हैं.
भीगे हुए अंजीर एक स्वादिष्ट और पौष्टिक ब्रेकफास्ट है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. अगर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक प्राकृतिक तरीका ढूंढ रहे हैं, तो भीगे हुए अंजीर को अपने रूटीन में शामिल करने पर विचार करें.
Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
NDTV India – Latest
More Stories
चेहरे पर जमी गंदगी मिनटों में होगी साफ, ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ऐसे बनाएं फेस क्लींजर
Brain Health: दिमाग को कैसे बनाएं हेल्दी और एक्टिव, जानें काम के मेंटल हेल्थ टिप्स
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मस्जिद के बाहर धमाका, मौलाना हामिद उल हक हक्कानी की मौत