नई सरकार के गठन के बाद दिल्ली में विधानसभा का सत्र चल रहा है. अब तक के तीनों दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. दिल्ली की बीजेपी सरकार ने कैग रिपोर्ट पेश कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है.
दिल्ली विधानसभा का आज चौथा दिन है, सदन की कार्यवाही के तीनों दिन हंगामेदार रहे. आज विधानसभा के बाहर आप विधायकों को हंगामा हो रहा है. अब से थोड़ी देर पहले सदन में स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग की रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट पेश किया. इस रिपोर्ट पर सोमवार को सदन में चर्चा होगी. दूसरी ओर विधानसभा के बाहर आप विधायकों का हंगामा जारी है. विपक्ष ने ‘AAP’ विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोके जाने को “तानाशाही” करार दिया है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने ‘आप’ के विधायक दल के साथ तुरंत मिलने का समय मांगा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस चिट्ठी में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के विभिन्न दफ्तरों से संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है. जो देश के वीर सपूतों का ही नहीं, बल्कि दलित-पिछड़े और वंचित समाज का भी अपमान है.
Delhi Assembly Live Session:
NDTV India – Latest
More Stories
Himachal Weather: हिमाचल में कुदरत का ऐसा कहर! देखिए कुल्लू में कार-ऑटो सब कैसे हो गए दफन
भारत में नजर नहीं आया रमजान का चांद, 2 मार्च को पहला रोजा, जानिए बाकी मुस्लिम मुल्कों में कब से माह-ए-रमजान
व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान जेलेंस्की और ट्रंप में हो गई तीखी बहस, जानिए किसने क्या कहा