Haryana Board 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में पेपर लीक होने की खबर के बाद एग्जाम कैंसल कर दिया गया है.
Haryana Board Paper Leak: हरियाणा बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी पेपर लीक होने की खबर के बाद पेपर कैंसल कर दिया गया है. पलवल जिले में 27 फरवरी को परीक्षा हुई थी. नूंह और पलवल जिलों से एचबीएसई 10वीं के गणित के पेपर लीक की खबरें सामने आई है. एग्जाम में 37 छात्रों को नकल करते हुए पकड़े जाने पर एक छात्र और एक केंद्र अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. करियर 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, अंग्रेजी का पेपर कथित तौर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पलवल-33 में लीक हुआ था और बोर्ड ने अल्फ़ान्यूमेरिक कोड का उपयोग करके छात्र का पता लगाया.
28 फरवरी को गणित का पेपर लीक होने की खबर
हरियाणा बोर्ड के सहायक सचिव कुलदीप सिंह रेढू ने मीडिया को बताया कि छात्र और एक पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मेवात के टपकन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी पेपर लीक करने की कोशिश की थी. इस मामले के संबंध में तीन छात्रों की पहचान की गई है. 28 फरवरी को 10वीं का गणित का पेपर था. एलडीएम पब्लिक स्कूल में पेपर लीक होने की खबर आई थी. हालांकि, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-CA और CS में क्या अंतर होता है? 12वीं के बाद सोच-समझकर चुने कोर्स
28 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा
हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए 1,431 परीक्षा सेंटर बनाएं गए हैं. 10वीं की परीक्षा में 2.93 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य बोर्ड ने इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में नकल को कंट्रोल करने के लिए 219 फ्लाइंग स्क्वाड नियुक्त किए गए हैं. बीएसईएच हरियाणा बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक और एचबीएसई 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च 2025 तक आयोजित कर रहा है.
ये भी पढ़ें-IIM अहमदाबाद ने आईटी मैनेजमेंट प्रोग्राम में लॉन्च किया नया प्रोग्राम, एलिजिबिलिटी करें चेक
NDTV India – Latest
More Stories
CUET UG 2025 Application Form: सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन होगी परीक्षा
रोहतक में महिला कांग्रेस नेता की हत्या, सूटकेश में मिली लाश; राहुल गांधी की यात्रा में दिखी थी साथ
मायावती के मन में क्या है? रविवार को लखनऊ में BSP की बैठक में ये बड़ा फैसला संभव