Trump Zelensky Fight: दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति कैमरे पर भिड़ गए. क्या ये अचानक हुआ ये इसके जरिए वो अपनी अंतिम बाजी खेल रहे थे. जानिए इस घटना से दुनिया में यूक्रेन का समर्थन बढ़ा या घटा…
Trump Zelensky Fight: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में जो हुआ वो दुनिया ने देखा. दुनिया की कूटनीति में ऐसा पहले न कभी देखा गया और न सुना गया. इसके बाद भी अमेरिका से लौटने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन पाना महत्वपूर्ण है. हम शांति चाहते हैं. इसलिए मैं संयुक्त राज्य अमेरिका आया, और राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की. खनिजों पर समझौता सुरक्षा गारंटी और शांति के करीब पहुंचने की दिशा में पहला कदम है. हमारी स्थिति कठिन है, लेकिन हम लड़ना बंद नहीं कर सकते हैं और इस बात की गारंटी नहीं है कि पुतिन कल वापस नहीं आएंगे.
ट्रंप ने क्या कहा
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, “मैंने तय किया है कि अगर अमेरिका इसमें शामिल होता है तो राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी से उन्हें बातचीत में बड़ा फायदा मिलेगा. उन्होंने ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर किया. वह शांति के लिए तैयार होने पर वापस आ सकते हैं.”
जेलेंस्की ने क्या कहा
जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, “हम सभी समर्थन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के बहुत आभारी हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप, अमेरिकी कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का आभारी हूं. यूक्रेन ने हमेशा इस समर्थन की सराहना की है. खासकर इन तीन वर्षों के दौरान. अमेरिका की मदद हमें जीवित रहने में मदद करने में महत्वपूर्ण रही है, और मैं इसे स्वीकार करना चाहता हूं. कठिन बातचीत के बावजूद, हम रणनीतिक साझेदार बने हुए हैं, लेकिन हमें अपने साझा लक्ष्यों को सही मायने में समझने के लिए एक-दूसरे के साथ ईमानदार और प्रत्यक्ष होने की जरूरत है. राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन पाना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. वह युद्ध खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हमसे ज्यादा कोई शांति नहीं चाहता. हम ही यूक्रेन में इस युद्ध को जी रहे हैं. यह हमारी आजादी, हमारे अस्तित्व की लड़ाई है.”
दुनिया के बड़े नेताओं ने क्या कहा
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेन के लिए फिर एक बार समर्थन दोहराया है. साथ ही झगड़े के बाद ट्रंप और ज़ेलेंस्की से बात की. डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, स्टार्मर यूक्रेन के लिए संप्रभुता और सुरक्षा पर आधारित स्थायी शांति का रास्ता खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
यूरोपीय संघ के प्रमुख एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक संयुक्त बयान में ज़ेलेंस्की को आश्वासन दिया कि वह कभी अकेले नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए आपके साथ काम करना जारी रखेंगे. ब्लॉक के शीर्ष राजनयिक, काजा कैलास ने कहा, “स्वतंत्र दुनिया को एक नए नेता की जरूरत है. इस चुनौती को लेना हम, यूरोपीय लोगों पर निर्भर है.”
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, “रूस आक्रामक है. यूक्रेन पीड़ित है. तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करने और रूस पर प्रतिबंध लगाने और ऐसा करना जारी रखने के लिए हम बिल्कुल सही थे.”
जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कहा कि ये विवाद बताता है कि बदनामी का एक नया युग शुरू हो गया है. फ्रेडरिक मर्ज़ (जिनके देश के अगले चांसलर बनने की संभावना है) ने कहा, “हमें इस भयानक युद्ध में हमलावर और पीड़ित को कभी भ्रमित नहीं करना चाहिए.” वहीं निवर्तमान चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने भी यूक्रेन का समर्थन किया.
ट्रंप और पुतिन के करीबी सहयोगी, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने शांति के लिए बहादुरी से खड़े होने के लिए अमेरिकी नेता ट्रंप की प्रशंसा की.
ओर्बन ने एक्स पर पोस्ट किया, “मजबूत लोग शांति बनाते हैं. कमजोर लोग युद्ध करते हैं.”
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और उनके सहयोगियों से यूक्रेन युद्ध पर बातचीत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “बिना किसी देरी के एक शिखर सम्मेलन की आवश्यकता है ताकि इस बारे में खुलकर बात की जा सके कि हम आज की प्रमुख चुनौतियों से कैसे निपटना चाहते हैं, जिसकी शुरुआत यूक्रेन से होती है, जिसका हमने हाल के वर्षों में मिलकर बचाव किया है.”
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ़ ने एक्स पर कहा, “यूक्रेन के लिए डच समर्थन कम नहीं हुआ है. विशेष रूप से अब. हम स्थायी शांति चाहते हैं और रूस द्वारा शुरू की गई आक्रामकता के युद्ध का अंत चाहते हैं.”
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि ज़ेलेंस्की की व्हाइट हाउस यात्रा पूरी तरह से राजनीतिक और कूटनीतिक विफलता रही. उन्होंने ज़ेलेंस्की पर लड़ाई जारी रखने के लिए जुनूनी होने का आरोप लगाया.
यूक्रेनी प्रधानमंत्री डेनिस शिमगल ने कहा कि ज़ेलेंस्की सही थे क्योंकि गारंटी के बिना शांति संभव नहीं है. शिमगल ने कहा कि बिना गारंटी के युद्धविराम पूरे यूरोपीय महाद्वीप पर रूसी कब्जे का रास्ता है. सेना प्रमुख ऑलेक्ज़ेंडर सिर्स्की ने एकता का आह्वान करते हुए कहा कि सशस्त्र बल ज़ेलेंस्की के पीछे खड़े हैं.
वहीं अमेरिका में भी ट्रंप का विरोध हो गया है. सीनेट डेमोक्रेट्स ने ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पर पुतिन का साथ देने का आरोप लगाया. डेमोक्रेटिक सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “ट्रंप और वेंस पुतिन का गंदा काम कर रहे हैं.”
कनाडा ने कहा कि कीव न केवल अपनी बल्कि “हमारी” आज़ादी के लिए भी लड़ रहा है. डेनमार्क ने यूक्रेन का समर्थन करने में अपना “गर्व” बताया, जबकि स्वीडन ने यूक्रेनियनों को “मित्र” कहा. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने कहा कि उनका देश “यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा”, जबकि न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने “एक गौरवशाली, लोकतांत्रिक और संप्रभु राष्ट्र” के रूप में यूक्रेन की प्रशंसा की.
जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने ट्रम्प और ज़ेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक को “अप्रत्याशित” और “भावनात्मक” बताया. उन्होंने कहा, “भविष्य में शांति की प्राप्ति के लिए करुणा और धैर्य से समर्थित कूटनीति विकसित की जानी चाहिए.”
NDTV India – Latest
More Stories
International Women’s Day 2025: 8 मार्च को क्यों मनाते हैं महिला दिवस? जानें तिथि, थीम, इतिहास, महत्व और साझा करने के लिए शुभकामनाएँ
Gulab Jamun Omelette: गुलाब जामुन खाने के हैं शौकीन तो दिल थाम के देखें ये वायरल वीडियो
Bihar Budget 2025 LIVE: 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश, सम्राट चौधरी बोले- बिहार डबल इंजन की ताकत से बढ़ रहा