March 4, 2025
लाखों रुपये में नीलाम हुई Mark Zuckerbergs की सालों पुरानी हुडी, इस काम में खर्च होगी रकम

लाखों रुपये में नीलाम हुई Mark Zuckerbergs की सालों पुरानी हुडी, इस काम में खर्च होगी रकम​

मार्क जुकरबर्क की सालों पुरानी यह हुडी के नीलामी में मिली रकम से यह सराहनीय काम किया जाएगा.

मार्क जुकरबर्क की सालों पुरानी यह हुडी के नीलामी में मिली रकम से यह सराहनीय काम किया जाएगा.

Mark Zuckerberg old hoodie: मेटा (Meta) के मालिक मार्क जुकरबर्ग से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जुकरबर्ग की एक पुरानी हुडी, जिसे वह हर दूसरे दिन पहनते थे, मोटी रकम में नीलाम हुई है. जुकरबर्ग की हुडी की नीलामी की कीमत 15 हजार डॉलर (13,09866 रुपये) है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जुकरबर्ग की यह हुडी उस वक्त की है, जब उन्होंने फेसबुक की शुरुआत (2004) की थी. इस हुडी पर मेटा फाउंडर के हाथ से लिखा एक नोट भी है. जुकरबर्ग की इस हुडी को किसने खरीदा है इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है. नीलामी से मिली धनराशि को टेक्सास में स्कूली बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.

चौंकाने वाली रकम में नीलाम हुई हुडी (Mark Zuckerberg’s old hoodie sells)

मार्क जुकरबर्ग की हुडी को जूलियन्स ऑक्शंस ने गुरुवार को ‘स्पॉटलाइट: हिस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी’ के हिस्से के रूप में नीलाम किया है. हुडी की नीलामी से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी कीमत 1 हजार डॉलर से 2 हजार डॉलर तक ही होगी, लेकिन जुकरबर्ग की यह हुडी अनुमानित नीलामी रकम से कई गुना में नीलाम हुई. मार्क की हुडी 15,875 डॉलर (13,09866 रुपये) में नीलाम हुई है. जुकरबर्ग की हुडी के लिए 22 बोलियां लगी थीं.

हुडी पर क्या बोले मार्क (Mark Zuckerberg on his Old Hoodie)

मार्क जुकरबर्ग का कहना है, ‘यह हुडी मेरे स्कूल के दिनों की फेवरेट हुडी में से एक है, मैंने इस हुडी को कई बार पहना है’. गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग ने इस हुडी को 2010 के दौरान कई अवसरों पर पहना है. इसी साल अवार्ड विनिंग बायोग्राफिकल ड्रामा ‘द सोशल नेटवर्क’ (कोलंबिया पिक्चर्स, 2010) भी रिलीज हुई थी. साथ ही इसी साल जुकरबर्ग टाइम पत्रिका के कवर पेज पर ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के रूप में दिखे थे.

हुडी पर छप चुके हैं लेख (Mark Zuckerberg Old Hoodie Auction)

ऑक्शन हाउस के लिस्टिंग पेज ने इस हुडी को ‘ब्लैक अल्टरनेटिव ब्रांड हुडी’ करार दिया है, जिसके अंदरूनी हिस्से पर 2010 का फेसबुक मिशन स्टेटमेंट लोगो छपा हुआ है. लिस्टिंग में आगे बताया गया है, इस हुडी से जुड़ी सारी डिटेल आज भी मौजूद हैं. इस पर कई लेख भी प्रकाशित हुए है, जिसमें बताया गया था कैसे इस हुडी को फेसबुक मार्केटप्लेस पर भेजा गया था. वहीं, फेसबुक के 20 साल पूरे होने पर भी मार्क जुकरबर्ग ने इस पर पोस्ट भी किया था.

ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.