एक्ट्रेस रोजलिन खान ने कुछ समय पहले ही दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि हिना खान स्टेज-2 कैंसर को स्टेज-3 बताकर डर फैला रही हैं। रोजलिन ने कहा कि हिना अपनी बीमारी बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं और लोगों को धोखा दे रही हैं। ऐसे में जब हिना खान ने सोशल मीडिया पर रोजा (व्रत) रखने की जानकारी दी तो रोजलिन ने फिर उन पर तंज कसा है। हिना खान ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर रमजान और रोजे से जुड़ी पोस्ट शेयर की। सामने आईं तस्वीरों में हिना खान मां के साथ इफ्तार करती दिखी हैं, जिस दौरान उनके सामने फालूदा, भजिए, खजूर और फल रखे दिखे हैं। बीते दिन हिना ने जिम से तस्वीर शेयर की थी। हिना की पोस्ट सामने आने के बाद रोजलिन ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें साफ लिखा है कि कैंसर से रिकवर कर रहे लोगों के लिए फास्टिंग करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे लोग प्यासे नहीं रह सकते। अगली स्टोरी में उन्होंने लिखा, इस्लाम में फास्टिंग का मतलब डिसिप्लिन और सेल्फ कंट्रोल है। ये लो ये तो भजिए खा रहे हैं, फालूदा पी रहे हैं और जिम कर रहे हैं। जिम ही करना है तो भजिया खाना ही क्यों है। हिना के कैंसर पर सवाल उठाने के बाद मिलीं जान से मारने की धमकियां बताते चलें कि रोजलिन खान खुद भी कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि जब से उन्होंने हिना खान के कैंसर पर सवाल उठाया है, तब से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बॉलीवुड लाइफ को दिए गए इंटरव्यू में रोजलिन खान ने बताया था कि सच बताना उनके लिए बहुत मुश्किल था। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यहां तक कि उन पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी गई है, जिसका सामना करना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
रश्मिका मंदाना पर भड़के कांग्रेस विधायक:कहा- बैंगलोर फिल्म फेस्टिवल का बुलावा दिया तो एक्ट्रेस ने कहा मुझे नहीं पता कर्नाटक कहां है, क्या सबक नहीं सिखाना चाहिए
समय रैना-रणवीर अलाहबादिया पर भड़के शेखर सुमन:कहा- इन्हें देश से निकाल दो, सरकार से दरख्वास्त करूंगा कि ऐसे लोगों का शो हमेशा के लिए बंद हो
अक्षय कुमार-शिल्पा ने 31 साल बाद रीक्रिएट किया आइकॉनिक सॉन्ग:चुराके दिल मेरा पर थिरके, कभी ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने किया था साथ काम करने से इनकार