डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि अमेरिका का सुनहरा दौर लौट चुका है. उन्होंने दावा किया कि 43 दिनों में उन्होंने वह कर दिखाया जो अब तक कोई सरकार नहीं कर पाई. ट्रंप ने कहा, “छह हफ्ते पहले, मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर कहा था कि अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हो रहा है. तब से लेकर अब तक, हमने तीव्र गति से बिना रुके काम किया है, ताकि देश के इतिहास का सबसे कामयाब और शानदार दौर लाया जा सके. भारत-चीन पर टैरिफ:डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन, कनाडा, मेक्सिको समेत अन्य देशों द्वारा हाई टैक्स लगाए जाने की आलोचना करते हुए इसे बेहद अनुचित (Donald Trump In US Parliament) बताया. उन्होंने ऐलान किया कि अगले महीने से अमेरिका भी इन देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाएगा. दूसरे देशों के साथ भारत का नाम लेते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत भी अमेरिका पर 100% से ज्यादा टैक्स लगाता है. उनकी सरकार 2 अप्रैल से सभी देशों से उतना ही टैरिफ वसूलेगी जितना वे अमेरिका पर लगाते हैं. अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ लगाया है और अब हमारी बारी है कि हम उन देशों के खिलाफ इसका इस्तेमाल करें.लैकेन रिले एक्ट: ट्रंप ने लैकेन रिले एक्ट को ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसे लागू करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका अवैध प्रवासियों की वजह से असुरक्षित हो गया था. अमेरिकी नागरिकों की जान सबसे पहले है. रिले कानून मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार को मजबूत करने और संगठित अपराध को खत्म करने की नीति का हिस्सा है. बता दें कि लैकेन रिले एक्ट एक ऐसा कानून है, जिसका मकसद अवैध प्रवासियों द्वारा किए गए अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना और अमेरिकी समुदायों को सुरक्षित बनाना है. इस विधेयक के तहत, ऐसे अवैध प्रवासियों को देश से निर्वासित करने की प्रक्रिया को सरल और तेज किया जाएगा, जो गंभीर अपराधों में शामिल पाए जाते हैं.रूस-यूक्रेन युद्ध:ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने का समय आ गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस-यूक्रेन युद्ध पर शांति समझौते के लिए तैयार हो गए हैं. जेलेंस्की ने इसे लेकर उनको एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध पर समझौते के लिए बातचीत की टेबल पर आने के लिए तैयार हैं. पत्र में जेलेंस्की ने कहा कि उनकी टीम ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए भी तैयार है और रूस भी शांति वार्ता के लिए सहमत है. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि इस युद्ध में रूस और यूक्रेन, दोनों ही तरफ के 2000 से ज्यादा लोग हर हफ्ते मारे जा रहे हैं. मौतों के इस खेल को वह अब बंद कर देना चाहते हैं.अमेरिकी इकोनॉमी: ट्रंप ने अमेरिका में आर्थिक तबाही के लिए बाइडेन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक अमेरिकी इकोनॉमी को बचाना और वर्किंग फैमिलीज को तुरंत बड़ी राहत देना है. ट्रंप ने कहा कि बाइडेन प्रशासन से हमें आर्थिक तबाही और महंगाई का बुरा सपना विरासत में मिला है. बाइडेन की नीतियों ने एनर्जी की कीमतें बढ़ा दीं, किराने का सामान महंगा कर दिया और बुनियादी जरूरतों को लाखों अमेरिकियों की पहुंच से बाहर कर दिया. राष्ट्रपति बनने के बाद से वह हर दिन इस नुकसान को ठीक करने और अमेरिका को फिर से किफायती बनाने के लिए लड़ रहे हैं.ग्रीनलैंड लेकर रहेंगे: ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर कहा कि वहां के लोग अगर अमेरिका से जुड़ते हैं तो उनका फ्यूचर और ज्यादा अच्छा हो जाएगा. उनको अपना फ्यूचर तय करने का अधिकार है. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल होने का न्योता धमकी वाले टोन में दिया. उन्होंने कहा कि हम इस तरह से या उस तरह से ग्रिनलैंड को ले ही लेंगे. ट्रंप ने कहा कि किसी भी कीमत पर ग्रीनलैंड को हासिल करके रहेंगे. ग्रीनलैंड सुरक्षा के लिहाज अमेरिका के लिए बहुत जरूरी है. बता दें कि पिछले दिनों ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट इग़ा ने साफ-साफ कहा था कि ग्रीनलैंड वहां के लोगों का है और बिकाऊ नहीं है. जबकि ट्रंप कह रहे हैं कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. वह इसे लेकर ही रहेंगे.पनामा नहर लेकर रहेंगे:ट्रंप ने कहा कि पनामा नहर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बहुत ही जरूरी है. राष्ट्रीय सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए हम पनामा नहर को फिर से हासिल करेंगे. इस पर काम पहले ही शुरू कर दिया गया है. ट्रंप ने कहा कि हम किसी भी तरह से पनामा नहर पर कब्जा जमा कर रहेंगे. बता दें कि पनामा मिडिल अमेरिका में मौजूद एक देश है. इसके नाम पर ही नहर का नाम पनामा रखा गया था. ट्रंप ने पहले ही पनामा हर के इस्तेमाल के लिए ज्यादा फीस वसूलने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि या तो फीस कम हो वरना नहर को फिर से अमेरिका के कंट्रोल में करने को लेकर कदम उठाया जाएगा. अब उन्होंने कह दिया है कि वह नहर को वापस लेकर रहेंगे.ट्रांसजेंडर्स पर बड़ा ऐलान: ट्रंप ने फिर से साफ कर दिया कि अमेरिका में दो ही जेंडर मान्य होंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि महिलाओं के खेलों में पुरुषों के खेलने पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. महिलाओं के खेल ट्रांसजेंडर हिस्सा नहीं ले सकेंगे. पुरुष से महिला बने ट्रांसजेंडर्स को महिलाओं के गेम्स में शामिल होने पर रोक लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया गया है. यह कदम अमेरिका के करीब 24 राज्यों में पारित लागू के मुताबिक है.पुलिसवालों की सुरक्षा: ट्रंप ने अमेरिकी संसद में पुलिसवालों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की हत्या करने वालों को मौत की सजा दी जाएगी.पाकिस्तान का शुक्रिया: ISIS के सीनियर कमांडर मोहम्मद शरीफुल्लाह को हिरासत में लिए जाने को लेकर ट्रंप ने पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया. अमेरिका का दावा है कि मोहम्मद शरीफुल्लाह ने 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के दौरान घातक एबी गेट बमबारी की साजिश रची थी.अवैध क्रॉसिंग रोकी:ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी का ऐलान कर देश पर आक्रमण को विफल करने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया है. इसके साथ ही उन्होंने जो बाइडेन को अमेरिकी इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति बताया और कहा कि उनकी सरकार के समय एक महीने में सैकड़ों हजारों अवैध क्रॉसिंग होती थीं.
NDTV India – Latest
More Stories
फोटो में दिख रहे इस बच्चे ने चॉल में गुजारा जीवन, बेची मूंगफली, माधुरी, मनीषा और जूही के साथ दी सुपरहिट फिल्में
100 करोड़ की महागाथा फिल्म ‘महाशक्ति’ में नयनतारा, सुंदर सी. के निर्देशन में नई सिनेमैटिक फ्रैंचाइज
‘जब प्यार किसी से होता है’ में सलमान खान का ऑनस्क्रीन बेटा कबीर लुक में नहीं किसी हीरो से कम, आज है देश का नंबर 1 होस्ट