YouTube ने अमेरिका में Premium Lite नाम का एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जो $7.99 (करीब 695 रुपये प्रति माह) में मिलेगा। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो सिर्फ ऐड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग चाहते हैं, लेकिन स्टैंडर्ड YouTube Premium ($13.99 यानी करीब ₹1,200) की पूरी कीमत नहीं चुकाना चाहते। हालांकि, इस कम कीमत का मतलब है कि इसमें कुछ फीचर्स की कमी होगी। YouTube ने बताया कि यह नया प्लान ज्यादातर वीडियो पर ऐड-फ्री एक्सपीरियंस देगा, लेकिन म्यूजिक वीडियो, Shorts और सर्च-ब्राउजिंग के दौरान विज्ञापन दिख सकते हैं।
YouTube ने अमेरिका में Premium Lite नाम का एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जो $7.99 (करीब 695 रुपये प्रति माह) में मिलेगा। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो सिर्फ ऐड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग चाहते हैं, लेकिन स्टैंडर्ड YouTube Premium ($13.99 यानी करीब ₹1,200) की पूरी कीमत नहीं चुकाना चाहते। हालांकि, इस कम कीमत का मतलब है कि इसमें कुछ फीचर्स की कमी होगी। YouTube ने बताया कि यह नया प्लान ज्यादातर वीडियो पर ऐड-फ्री एक्सपीरियंस देगा, लेकिन म्यूजिक वीडियो, Shorts और सर्च-ब्राउजिंग के दौरान विज्ञापन दिख सकते हैं।
More Stories
फ्रॉड के मामलों में जब्त की गई क्रिप्टोकरेंसी की कस्टडी के लिए ED का CoinDCX से टाई-अप
Redmi की Note 14S के लॉन्च की तैयारी, 200 मेगापिक्सल का हो सकता है प्राइमरी कैमरा
Google Pixel 10 का लॉन्च टाइम लीक, मिलेगा Pixel Sense AI धांसू फीचर, Tensor 5 प्रोसेसर! जानें डिटेल