इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स 8 और 9 मार्च को अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मनाएगा। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले इस इवेंट के लिए शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना और सिंगर श्रेया घोषाल जयपुर पहुंची हैं। नोरा फतेही ने कहा कि मैं जयपुर आकर बहुत खुश हूं। सुपरस्टार शाहरुख खान भी आज जयपुर आने वाले हैं। वे यहां तीन दिन रुकेंगे और 9 मार्च को IIFA अवॉड्र्स में परफॉर्मेंस देंगे। कार्तिक आर्यन, करण जौहर, करीना कपूर जैसे बड़े सितारे भी IIFA अवॉड्र्स में आएंगे। अवॉड्र्स शो के लिए गुरुवार (6 मार्च) से ही सेलिब्रिटी गेस्ट का पहुंचना शुरू हो गया था। सबसे पहले आने वालों में माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा शामिल हैं। माधुरी दीक्षित ने गुरुवार को डांस रिहर्सल भी की। आज रात माधुरी दीक्षित का टॉक शो
आईफा की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित संवाद सत्र ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ आज रात 8:30 बजे आयोजित होगा। इसमें माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा एक साथ मंच साझा करेंगी। होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में इस संवाद का संचालन IIFA की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान करेंगी। इसमें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, उनके संघर्ष, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे IIFA अवॉड्र्स होस्ट IIFA डिजिटल अवॉड्र्स 8 मार्च को होंगे, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। तीनों एक्टर ने गुरुवार को जेईसीसी में होस्टिंग की रिहर्सल की। 9 मार्च को IIFA अवॉड्र्स का ग्रैंड फिनाले करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्मेंस देंगे। IIFA अवॉड्र्स और सेलिब्रिटी से जुड़ी PHOTOS… …………. आईफा से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… आईफा में आ रहे शाहरुख से महंगा होटल-सुईट करीना-कपूर का:स्टार्स के लिए मेन्यू में बथुए-कैर सांगरी की सब्जी, माधुरी दीक्षित ने की डांस रिहर्सल इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अपना सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन जयपुर में कर रही है। बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होगा। इसमें 100 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज एक साथ नजर आएंगे। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस इवेंट में शामिल होने के लिए 7 मार्च को जयपुर पहुंचेंगे। (पूरी खबर पढ़ें)बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर लॉन्च:इवेंट में एक्टर ने बताया- महेश भट्ट की फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई तो मना कर दिया
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई छावा:7 मार्च को तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी; ट्रेलर जारी होने के बाद विवादों में थी फिल्म
IIFA में आज शाहरुख और माधुरी साथ डांस करेंगे:राज मंदिर में दीया कुमारी बोलीं- स्कूल बंक कर यहां फिल्म देखने आती थी