Jamia Admission 2025: जामिया में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स ध्यान दें, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर लें.
JMI Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूर्निवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिन छात्रों को जामिया में एडमिशन लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जामिया में सीयूईटी के जरिए 25 कोर्सेस में एडमिशन दिए जाएंगे. इस साल जामिया ने 5 नए कोर्स को जोड़ा है. पिछले साल केवल 20 कोर्सेस में ही सीयूईटी के जरिए एडमिशन दिया जा रहा था. विश्वविद्यालय ने स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर 14 नए कोर्स शुरू किए हैं, जिनमें बैचलर इन डिजाइन, बैचलर इन कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्स शामिल हैं.
जामिया के एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से
इसके अलावा कई सेल्फ फाइनेंस्ड ईवनिंग कोर्सेज जैसे आर्ट एंड एस्थेटिक्स, क्रिएटिव फोटोग्राफी व टेक्सटाइल डिजाइन कोर्स भी लॉन्च कि गए हैं. जामिया के एंट्रेंस एग्जाम के जरिए से एडमिशन की प्रक्रिया 10 अप्रैल शुरू होगी. यानी ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. इसके बाद आवेदन में सुधार के लिए 14 अप्रैल तक का समय दिया जाएगा. जामिया एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे. एंट्रेंस की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2025: इस साल नीट परीक्षा पैटर्न में हुए कई बदलाव, नो ऑप्शनल क्यूश्चन के साथ Tie-Breaking पॉलिसी चेंज
ये नए कोर्स शुरू किए गए हैं
पी.जी. अग्नि सुरक्षा, लिफ्ट और प्लंबिंग सेवाओं में डिप्लोमा (स्व-वित्तपोषित)सर्टिफिकेट (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) स्व-वित्तपोषित सायंकालीनचलर ऑफ डिजाइन (बी. डिजाइन) 4 वर्षबीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस (4 वर्ष)सर्टिफिकेट (डिजाइन और इनोवेशन) स्व-वित्तपोषित सायंकालीनसर्टिफिकेट (टेक्सटाइल डिजाइन) स्व-वित्तपोषित सायंकालीनएम.एफ.ए. (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस) स्व-वित्तपोषितएम.एफ.ए. (कला प्रबंधन) स्व-वित्तपोषितएम.एफ.ए. (कॉन्सेप्चुयल कला अभ्यास) स्व-वित्तपोषितएम.एफ.ए. (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) स्व-वित्तपोषितसर्टिफिकेट (कला और सौंदर्यशास्त्र) स्व-वित्तपोषित, सायंकालीनसर्टिफिकेट (क्रिएटिव फोटोग्राफी) स्व-वित्तपोषित सायंकालीनसर्टिफिकेट (कैलिग्राफी) स्व-वित्तपोषित सायंकालीनसर्टिफिकेट (कला प्रशंसा और कला लेखन) स्व-वित्तपोषित, सायंकालीन
NDTV India – Latest
More Stories
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं; देखे किसका क्या संदेश
ऋषभ पंत की बहन की शादी में अजब प्रेम की गजब कहानी के लोकप्रिय ट्रैक पर धोनी ने जमकर किया डांस, वीडियो वायरल
Sleep Crisis: नींद की कमी से गुजर रही हैं ज्यादातर महिलाएं, सर्वे में हुए चिंताजनक खुलासे