महिला की शिकायत पर तत्काल कार्यवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो स्पेशल टीमें बनाई है. कुल तीन आरोपियों की पहचान अभी की गई है.
कर्नाटक के कोप्पल जिला में दो महिलाओं के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं में से एक महिला इजराइल की बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार कोप्पल जिले के सानापुर के पास ये वारदात हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार महिलाओं के साथ उनके तीन पुरुष दोस्त भी मौजूद थे. आरोपियों ने पहले इन पांचों के साथ मारपीट की, उसके बाद महिलाओं के साथ रेप किया. वहीं उनके तीन पुरुष दोस्तों को नहर में फेंक दिया. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. दो स्पेशल टीमें इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, महिला की शिकायत पर तत्काल कार्यवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है और उनका मेडिकल करवाया गया है. फाइनल रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि होगी. अभी सरकारी अस्पताल में इनको लाया गया है. अगर वो लोग चाहते हैं तो उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा. हम आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
रक्षा, टेक्नोलॉजी और व्यापार सहयोग बढ़ाने पर चर्चा… जानें PM मोदी और जेडी वेंस के बीच क्या-क्या हुई बात
ग्रेटर नोएडा : सोसाइटी में एंट्री को लेकर बवाल, रेजिडेंट और गार्डों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
“10 करोड़ रुपये दो वरना…” : बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी