पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु राम और रामायण के लिए आस्था और भावना मैंने सालों पहले यहां अनुभव की थी, वही भावना आज भी अनुभव करता हूं.
मॉरीशस में पीएम मोदी ने भारतवंशियों के बीच कहा कि 10 साल पहले आज की ही तारीख को मैं मॉरीशस आया था उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी। तब मैं भारत से भगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था। इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा. पीएम मोदी ने मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर आभार जताया. मॉरीशस के लोगों ने यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है. मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं.ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है.
पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु राम और रामायण के लिए आस्था और भावना मैंने सालों पहले यहां अनुभव की थी, वही भावना आज भी अनुभव करता हूं. भावनाओं का वही ज्वार पिछले साल जनवरी में भी दिखा. जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जो उत्साह भारत में था, उतना ही बड़ा महोत्सव हमने मॉरीशस में देखा. उस समय आपकी भावनाओं को देखते हुए मॉरीशस ने आधे दिन की छुट्टी भी घोषित की थी. भारत मॉरीशस के बीच आस्था का ये संबंध हमारी मित्रता का बहुत बड़ा आधार है. मैं जानता हूं कि मॉरीशस के बहुत से परिवार महाकुंभ में भी होकर आए हैं. दुनिया को आश्चर्य हो रहा है कि 65 -66 करोड़ लोग आए थे. मैं ये भी जानता हूं कि कुछ परिवार आए लेकिन कुछ लोग नहीं आ पाए. मुझे आपकी भावनाओं का ध्यान है, इसलिए आपके लिए मैं महाकुंभ का उसी समय का पवित्र जल अपने साथ लेकर आया हूं. इस पवित्र जल को यहां कल गंगा तलाब को अर्पित किया जाएगा. देखिए कैसा सुखद संयोग है. आज से 50 साल पहले भी गोमुख से गंगाजल लाया गया था. और उसे गंगा तालाब में अर्पित किया गया था. अब ऐसा ही फिर होने जा रहा है. मेरी प्रार्थन है कि गंगा मां के आशीर्वाद से मॉरीशस समृद्धि की नई ऊंचाइयां छुए.
NDTV India – Latest
More Stories
अगर किसी को चाहो तो इतना चाहो कि… रेखा ने सुनाई अपनी लिखी शायरी, सुनकर लोगों ने कहा-वाह वाह
AIIMS INICET Registration: एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए ब्रेड और बेसन के साथ तैयार करें ये टेस्टी ऑमलेट, नोट करें रेसिपी