मोनालिसा बहुत जल्द ‘डायरीज ऑफ मणिपुर’ से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म पर काम शुरू होने से पहले मोनालिसा के ट्रेनिंग सेशन चल रहे हैं.
महाकुंभ वाली मोनालिसा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. इन दिनों तो वह सोशल मीडिया पर अक्सर ही रील शेयर करती रहती हैं. कभी गानों पर परफॉर्म करती मोनालिसा एक दिन पहले शेयर किए गए वीडियो बहुत इमोशनल नजर आईं. मोना ने एक रील शेयर की जिसमें एक इमोशनल ट्रैक बज रहा है और उनकी आंखों में मोटे-मोटे आंसू हैं. ये मोटे आंसू किसी का भी दिल दहला दें. मोना की ये रील देखकर साफ है कि धीरे धीरे एक्टिंग में उनका हाथ जमने लगा है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
मोनालिसा ने अपनी ये रील इंस्टा पर शेयर की तो एक फैन ने लिखा, बहुत शानदार परफॉर्मेंस. बेहतरीन वीडियो. एक ने लिखा, फैंटेस्टिक. वहीं कई लोग ऐसे थे जिन्होंने दिल वाला आइकन बनाकर मोना के लिए अपने प्यार जाहिर किया. बता दें कि मोनालिसा बहुत जल्द ‘डायरीज ऑफ मणिपुर’ से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म पर काम शुरू होने से पहले मोनालिसा के ट्रेनिंग सेशन चल रहे हैं. ये सब इसलिए ताकि मोना जब काम के लिए सेट पर आएं तो पूरी तरह से तैयार हों. मोना की ट्रेनिंग में पढ़ाई लिखाई से डांस और एक्टिंग तक शामिल है.
मोना इंस्टा पेज पर कई वीडियो शेयर करती है जिनमें वो पढ़ती तो कभी डांस करती नजर आती हैं. इन दिनों मोना एक्सप्रेशन पर खूब ध्यान दे रही हैं. मोना जो भी रील्स बनाती हैं उनमें बखूबी लिप सिंक करती और हावभाव बदलती नजर आती हैं. अगर मोना इसी स्पीड से आगे बढ़ती हैं तो वो बहुत जल्द इस कला में पारंगत हो सकती हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
हड्डियां और इंसानी बालों वाले कलश… मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा
Maike Ke Ticket Kata Di Piya Trailer: ‘मायके का टिकट कटा दे पिया’ का ट्रेलर रिलीज, रानी चटर्जी की धांसू एक्टिंग का गदर
आंतों की सफाई करने के लिए रात को सोने से पहले पिएं ये चीज, पेट की सारी गंदगी निकल जाएगी बाहर