अस्पताल के ट्रस्टियों का आरोप है कि मामला गंभीर होने के बावजूद भी बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था. इसीलिए उनको अदालत जाने को मजबूर होना पड़ा.
क्या आप जादू-टोने पर विश्वास करते हैं. या कभी सुना है कि हड्डियों और इंसानी बाल से काला जादू किया जा सकता है? हैरान कर देने वाला ऐसा ही एक दावा मुंबई के लीलावती अस्पताल के ट्रस्टियों ने किया है. अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टियों ने पूर्व ट्रस्टियों पर अस्पताल में कला जादू करने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि अस्पताल से इसके सबूत भी बरामद किए गए है.
लीलावती अस्पताल में काला जादू करने का दावा
उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में जिस केबिन में वे लोग बैठते हैं, उन सभी के फर्श के नीचे से काला जादू करने के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री मिली है. फर्श के नीचे हड्डियों और मानव बालों से भरे आठ कलश मिले हैं. लीलावती अस्पताल के ट्रस्टी इसकी शिकायत करने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे और फिर उन्होंने बांद्रा कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. कोर्ट ने काले जादू के मामले की जांच शुरू कर दी है.
“पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, कोर्ट जाना पड़ा”
अस्पताल के ट्रस्टियों का आरोप है कि मामला गंभीर होने के बावजूद भी बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था. इसीलिए उनको अदालत जाने को मजबूर होना पड़ा. अदालत ने पुलिस को निर्देश देने के बजाय खुद ही जांच करने का फैसला किया है.
हड्डियां और इंसानी बाल मिलने का दावा
लीलावती अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टी प्रशांत मेहता ने दावा किया कि उनकी मां चारु मेहता और अन्य स्थायी ट्रस्टियों के दफ़्तरों के फर्श के नीचे भी ऐसी ही रहस्यमयी चीजें पाई गईं हैं. प्रशांत मेहता ने कहा कि उन सभी ने अपने इंजीनियरिंग विभाग के फर्श को तुड़वाया तो वहां जो भी पाया गया उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इन सभी चीजों के मिलने के बाद अस्पताल का माहौल बहुत ही नेगेटिव हो गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
बिहार में पक्के मकान नहीं बनाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 1.50 लाख लाभार्थियों को नोटिस जारी
देहरादून में चंडीगढ़ नंबर की कार ने 6 लोगों को कुचला, चार की दर्दनाक मौत
जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, ट्रेन हाईजैक करने वाले 33 आतंकी ढेर, 346 बंधकों को किया गया रेस्क्यू : पाकिस्तानी आर्मी का दावा