अमेरिका में एक महिला ने अपनी शादी इसलिए तोड़ दी, क्योंकि उसके मंगेतर ने बिना बताए अपनी मां के साथ एक घर खरीद लिया. जब सच सामने आया, तो दुल्हन ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. इस चौंकाने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.
US Bride Cancels Wedding: शादी का सपना देख रही एक महिला के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था. अमेरिका में एक महिला ने अपनी शादी इसलिए खत्म कर दी, क्योंकि उसके मंगेतर ने बिना बताए अपनी मां के साथ मिलकर एक घर खरीद लिया. जब इस राज़ से पर्दा उठा, तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ दिया.
कैसे हुआ खुलासा? (woman cancels marriage)
यह महिला अपने मंगेतर के साथ शादी की तैयारियों में जुटी थी. वह दोनों एक साथ नया जीवन शुरू करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन तभी उसे पता चला कि उसका मंगेतर पहले ही अपनी मां के साथ एक नया घर खरीद चुका है और यह बात उसने अपनी होने वाली पत्नी से छिपाई थी. जब दुल्हन ने इस बारे में मंगेतर से सवाल किया, तो उसका जवाब चौंकाने वाला था. उसने कहा कि वह अपनी मां के साथ यह फैसला ले चुका था और उसे दुल्हन से कुछ भी बताने की जरूरत नहीं समझी.
दुल्हन ने क्यों लिया सगाई तोड़ने का फैसला? (Bride Cancels Wedding)
जब महिला को यह पता चला कि उसके मंगेतर ने इतना बड़ा फैसला उसकी राय के बिना लिया, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. उसके मुताबिक, अगर शादी से पहले ही ऐसा विश्वासघात हुआ है, तो आगे चलकर यह रिश्ता और भी समस्याओं से भरा होगा.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस (Marriage Matters)
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों की इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, अगर मंगेतर ने पहले ही मां को पत्नी से ज्यादा अहमियत दी, तो यह रिश्ता टिक नहीं सकता था. दूसरे यूजर ने कहा, शादी से पहले इस तरह की चीज़ें छिपाना गलत है. भरोसा ही रिश्ते की नींव होती है. हालांकि, कुछ लोगों ने मंगेतर का समर्थन किया, हो सकता है कि उसने कोई गलत इरादा न रखा हो. हर चीज़ में शक करना जरूरी नहीं.
क्या सगाई तोड़ने का फैसला सही था? (Trending Story)
दुल्हन के फैसले पर कई लोग सहमत हैं कि एक रिश्ते में पारदर्शिता और आपसी सहमति जरूरी होती है. अगर शादी से पहले ही ऐसे बड़े फैसले छिपाकर लिए जाएं, तो रिश्ते में अविश्वास आ जाता है. यह घटना एक सबक देती है कि रिश्तों में विश्वास और खुलापन बेहद जरूरी है. जब दो लोग शादी करने का फैसला लेते हैं, तो उन्हें हर बड़े फैसले में एक-दूसरे को शामिल करना चाहिए.
ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV India – Latest
More Stories
Business: इंटरनेट पर अजीब कमाई का ट्रेंड, कान का मैल बेचकर लाखों कमा रही महिला
चाचा देब मुखर्जी के निधन से टूट गई हैं काजोल, फोटो शेयर कर बोलीं- हर दिन आपकी कमी होगी महसूस
आरबीआई को लंदन के सेंट्रल बैंक ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से किया सम्मानित